e0a4afe0a4b9e0a4bee0a482 e0a4a7e0a4b0e0a4a4e0a580 e0a4b8e0a587 e0a4a8e0a4bfe0a495e0a4b2e0a4be e0a4b8e0a4ace0a4b8e0a587 e0a4a6e0a581
e0a4afe0a4b9e0a4bee0a482 e0a4a7e0a4b0e0a4a4e0a580 e0a4b8e0a587 e0a4a8e0a4bfe0a495e0a4b2e0a4be e0a4b8e0a4ace0a4b8e0a587 e0a4a6e0a581 1

हाइलाइट्स

अर्थ ऑक्साइड खनिज का इस्तेमाल कई हाई-टेक मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस में किया जाता है.
दुर्लभ अर्थ ऑक्साइड का अधिकांश हिस्सा चीन में खनन किया जाता है.

नई दिल्ली. दुनिया में सबसे अधिक दुर्लभ खनिजों (Rare Minerals) में से एक दुर्लभ अर्थ ऑक्साइड (Earth Oxide) के भंडार की खोज की गई है. यह खोज पूरी दुनिया के लिए एक चमत्कार माना जा रहा है. खनन कंपनी एलकेएबी (Mining Company LKAB) ने गुरुवार को  कहा कि उसने किरुना क्षेत्र में दस लाख टन से अधिक दुर्लभ अर्थ ऑक्साइड (Earth Oxide) के खनिज संसाधनों की पहचान की है. वर्तमान में दुर्लभ अर्थ ऑक्साइड का अधिकांश हिस्सा चीन में खनन किया जाता है. स्वीडन की ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हम चीन और रूस से स्वतंत्र होकर इस दुर्लभ खनिज का खनन कर सकते हैं. बता दें कि चीन और रूस के क्षेत्रों में इस दुर्लभ खनिज का खनन होता है.

अर्थ ऑक्साइड खनिज का इस्तेमाल कई हाई-टेक मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस में किया जाता है. साथ ही इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वेहिकल, पवन टर्बाइनों, पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोफोन और स्पीकर में भी किया जाता है. एलकेएबी के सीईओ जन मोस्ट्रोम ने एक बयान में कहा, ‘यह न केवल एलकेएबी और स्वीडिश लोगों के लिए बल्कि यूरोप और जलवायु के लिए भी अच्छी खबर है.” बता दें कि अर्थ ऑक्साइड का वर्तमान में यूरोप में खनन नहीं किया जाता है.

आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने पर अर्थ ऑक्साइड की डिमांड बढ़ सकती है. खनन कंपनी एलकेएबी का कहना है कि उसने आर्कटिक स्वीडन में दुर्लभ Earth Elements के ‘महत्वपूर्ण भंडार’ की पहचान की है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों और पवन टर्बाइनों के निर्माण के लिए आवश्यक हैं.

READ More...  सर्गेई लावरोव ने बताया भारत क्यों रहा प्रतिबंधों से दूर, कहा-इसकी विदेश नीति किसी की मोहताज नहीं

बता दें कि स्वीडिश सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी एलकेएबी स्टॉकहोम से लगभग 600 मील उत्तर में किरुना में लौह अयस्क का खनन करती है. कंपनी ने कहा कि वहां एक मिलियन टन से अधिक रेयर अर्थ ऑक्साइड हैं. अर्थ ऑक्साइड के खनन के लिए परमिट जल्दी देने के बाद भी साइट पर वर्षों तक खनन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती है. यूरोपीय आयोग दुर्लभ अर्थ ऑक्साइड को अपने क्षेत्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण संसाधनों में से एक मानता है.

Tags: World news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)