
हाइलाइट्स
ऑस्ट्रिया सरकार अपने नागरिकों को 500 यूरो महंगाई भत्ता दे रही है.
रोचक बात ये है कि मृतक भी इस योजना का लाभ ले पा रहे हैं.
रूस के यूक्रेन पर आक्रमण से यूरोप में ऊर्जा संकट उत्पन्न हो गया है.
वियना: यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद यूरोप एक ऊर्जा संकट का सामना कर रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रिया में एक बड़ी अजीब घटना देखने में आ रही है कि मृतकों को भी बढ़ती कीमतों का सामना करने के लिए राज्य से मदद मिल रही है. ऑस्ट्रिया महंगाई से निपटने के लिए प्रत्येक व्यस्क, जो पिछले छह महीने से देश में रह रहा है, महंगाई भत्ते के रूप में 500 यूरो ($500) का भुगतान कर रहा है.
पर्यावरण मंत्रालय की प्रवक्ता मार्टिना स्टेमर ने एएफपी को बताया कि इसका मतलब है कि जो लोग मर चुके हैं लेकिन अभी भी करदाताओं के डेटाबेस में हैं वे भुगतान प्राप्त कर रहे हैं, और “उन्हें भुगतान की वसूली करना कानूनी रूप से संभव नहीं है.”
कुछ मृतकों के रिश्तेदारों ने प्रेस की मदद से राज्य सरकार द्वारा मिल रही सहायता राशि को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया है. इस खुलासे ने भुगतान को लेकर उपजे विवाद में ‘आग में घी’ का काम किया है.
“क्लिमबोनस” या ‘जलवायु बोनस ‘ मूल रूप से उपभोक्ताओं को प्रदूषकों पर कार्बन टैक्स से प्राप्त धन को वितरित करने के लिए जारी किया गया था. लेकिन यूक्रेन पर रूस के आक्रमण से यूरोप में ऊर्जा की लागत में वृद्धि से मुद्रास्फीति बढ़ गयी थी. देश में महंगाई से निपटने के लिए सरकार ने सहायता राशि बढ़ा दी थी.
उदारवादी विपक्षी पार्टी नियोस ने बुधवार को तंत्र में सुधार का आह्वान करते हुए कहा, “करदाताओं के पैसे की बर्बादी, जो न केवल उच्च कमाई करने वालों की जेब भर रहा है बल्कि मृतकों की खतों में जा रहा है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Europe, Inflation, Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 05:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)