e0a4afe0a4b9 app e0a4ace0a4a4e0a4bee0a48fe0a497e0a4be e0a495e0a4bfe0a4a4e0a4a8e0a4be e0a4b6e0a581e0a4a6e0a58de0a4a7 e0a494e0a4b0 e0a496
e0a4afe0a4b9 app e0a4ace0a4a4e0a4bee0a48fe0a497e0a4be e0a495e0a4bfe0a4a4e0a4a8e0a4be e0a4b6e0a581e0a4a6e0a58de0a4a7 e0a494e0a4b0 e0a496 1

हाइलाइट्स

भारतीय मानक ब्‍यूरो (Bureau of Indian Standards-BIS) ने बीआईएस केयर ऐप बनाया है.
ऐप की मदद से ग्राहक आसानी से किसी भी सामान की हॉलमार्किंग या ISI मार्क की जांच कर सकते हैं.
इस एप्‍लीकेशन को Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है.

नई दिल्‍ली. लोगों को ठगी से बचाने के लिए सरकार ने अब सोने के आभूषणों पर हॉलमार्किंग (Hallmarking) अनिवार्य कर दी है. लेकिन, फिर भी लोग सोने की खरीदारी करते वक्‍त इस बात को आश्‍वस्‍त नहीं होते की जो सोना वो खरीद रहे हैं वो शुद्ध ही है. लोगों की इसी उलझन को दूर करने के लिए भारतीय मानक ब्‍यूरो (Bureau of Indian Standards-BIS) ने बीआईएस केयर ऐप (BIS Care App) नामक मोबाइल ऐप बनाया है जो हॉलमॉर्क ज्‍वैलरी की जांच तुरंत कर देगा.

इस ऐप की मदद से ग्राहक आसानी से किसी भी सामान की हॉलमार्किंग या ISI मार्क की जांच कर सकते हैं. यही नहीं अगर उपभोक्‍ता को सामान की क्वालिटी या विश्वसनीयता को लेकर कोई शंका या संदेह है तो, वे ऐप के माध्‍यम से इसकी शिकायत भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  Gold Price Today: चांदी में बड़ा उछाल, सोना भी हुआ महंगा, फटाफट चेक करें भाव

ऐसे करें BIS Care App का प्रयोग

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, BIS Care App नामक इस एप्‍लीकेशन को Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है. इसकी मदद से किसी भी हॉलमार्किंग ज्‍वैलरी की जांच घर बैठे मिनटों में की जा सकती है. बीआईएस केयर ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड होने के बाद आपको इसे ओपन करना होगा. फिर, इसमें अपना नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी डालना होगा। फिर, आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ओटीटी के जरिए वेरिफाई करना होगा. वेरिफिकेशन के बाद ही इस ऐप का प्रयोग किया जा सकता है.

READ More...  7th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर पर सरकार नए साल में कर सकती है फैसला! जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी?

बीआईएस केयर ऐप में ‘Verify HUID’ का फीचर दिया गया है. इस फीचर की मदद से आप अपनी हॉलमार्क ज्वेलरी की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इसके अलावा ऐप के लाइसेसिंग डिटेल सेक्शन में जाकर भी ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की जांच कर सकते हैं. अगर आप अपनी खरीदी हॉलमार्क ज्‍वैलरी से संतुष्‍ट नहीं है तो आप ऐप के कम्‍पलेट्स सेक्‍शन में जाकर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  Share Market: सेंसेक्स में 465 अंकों का उछाल, 17,500 के पार बंद हुआ निफ्टी

हर ज्‍वैलरी को दिया जाता है HUID नंबर
सरकार ने पिछले साल 1 जुलाई से गोल्ड ज्वेलरी की हॉलमार्किंग के संकेतों में बदलाव करते हुए संकेतों की संख्‍या तीन कर दी है. पहला संकेत बीआईएस हॉलमार्क का होता है. दूसरा संकेत शुद्धता (Purity)  के बारे में बताता है तथा तीसरा संकेत छह डिजिट का एक अल्फान्यूमेरिक कोड होता है जिसे HUID नंबर कहा जाता है. HUID का मतलब हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है. इस छह डिजिट के कोड में लेटर और डिजिट्स शामिल होते हैं. हॉलमार्किंग के वक्त हर ज्वेलरी को एक HUID नंबर एलॉट किया जाता है. यह नंबर यूनिक होता है. इसका मतलब है कि एक ही एचयूआईडी नंबर की दो ज्वेलरी नहीं हो सकती.

Tags: Gold, Gold hallmarking, Tips and Tricks

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  मंदी की आशंका! डॉलर के मुकाबले ब्रिटिश पाउंड 40 साल के निचले स्तर पर पहुंचा