
हाइलाइट्स
रूसी राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन से बातचीत करने के लिए हुए तैयार.
पुतिन ने 36 घंटे के युद्धविराम की घोषणा की है.
मॉस्को. रूस-यूक्रेन युद्ध का गतिरोध थमता हुआ नजर आ रहा है. एक तरफ जहां रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने करीब दो दिन का युद्धविराम का ऐलान किया है. वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन से बातचीत के लिए रास्ता खोला है. हालांकि पुतिन ने यह भी शर्त रखी है कि यूक्रेन से बातचीत तभी होगी, जब वह रूस द्वारा यूक्रेन के जिल इलाकों पर कब्जा जमाया है उस पर सहमति जताई जाएगी तो दोनों देशों के बीच वार्ता हो सकती है.
बता दें कि रूस ने सितंबर के अंत में यूक्रेन के चार इलाकों को रूस में मिला दिया था. हालांकि युद्ध के करीब 10 महीने बाद रूस के हाथ से वे आधे इलाके निकल चुके हैं. क्रेमोलिन ने जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की के नेता रेसेप तैयप एर्दोगन से कहा कि अगर कीव मास्को द्वारा कब्जा किये गए क्षेत्रों के रूस के रूप में स्वीकार करता है तो वह यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं.
क्रेमलिन ने बयान में कहा कि पुतिन ने एक बार फिर से यह स्पष्ट किया है कि रूस बातचीत के लिए गंभीर है. हालांकि यह शर्त है कि नए क्षेत्रों की वास्तविकता को स्वीकार करना पड़ेगा. तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय ने पहले जानकारी देते हुए कहा था कि राष्ट्रपति एर्दोगन ने पुतिन के साथ फोन कॉल में शांति वार्ता का आह्वान किया था.
बता दें कि रूसी सैनिकों ने पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाया हुआ है. क्रेमलिन का दावा है कि उसने दोनेत्स्क, लुगांस्क, ज़ापोरिज़्ज़िया और खेरसॉन क्षेत्रों को पूरी तरह से नियंत्रित न करने के बावजूद उन पर कब्जा कर लिया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी रूढ़िवादी क्रिसमस की छुट्टी के लिए इस सप्ताहांत यूक्रेन में मास्को के सशस्त्र बलों को 36 घंटे के संघर्ष विराम का बृहस्पतिवार को आदेश दिया। क्रेमलिन ने यह जानकारी दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 00:49 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)