e0a4afe0a581e0a4a6e0a58de0a4a7 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a580 e0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a4ace0a580e0a49a
e0a4afe0a581e0a4a6e0a58de0a4a7 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a580 e0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a4ace0a580e0a49a 1

हाइलाइट्स

पुतिन ने गुरुवार को लामबंदी में जुटाए गए सैनिकों के साथ आजमाया हाथ
रूसी नेता ने स्नाइपर राइफल चलाकर दिया सैनिकों को अपना समर्थन
सेना को छूट देने के लिए यूक्रेन के चार कब्जे वाले क्षेत्रों में मार्शल लॉ घोषित

मॉस्को. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को लामबंदी में जुटाए गए सैनिकों के लिए एक प्रशिक्षण मैदान का निरीक्षण किया जहां उन्हें एक स्नाइपर राइफल पर अपना हाथ आजमाते हुए देखा गया. पुतिन के स्नाइपर चलाने का उद्देश्य स्पष्ट रूप से यूक्रेन में लड़ने के लिए जाने वाले सैनिकों के लिए अपना व्यक्तिगत समर्थन दिखाना था. क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन के साथ रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू मास्को के दक्षिण-पूर्व में स्थित रियाज़ान की यात्रा पर थे, जिन्होंने उन्हें बताया कि सैनिकों को कैसे प्रशिक्षित किया जा रहा है.

सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास
पुतिन का यह दौरा युद्धस्तर को बढ़ाने और यूक्रेन के चार कब्जे वाले क्षेत्रों में मार्शल लॉ घोषित करने के एक दिन बाद सामने आया है. यूक्रेन में कई जगहों पर मिली हार के बाद रूस नए सिरे से अपनी रणनीति बना रहा है जिसमें पुतिन भी लामबंद किये गए नए सैनिकों की ट्रेनिंग को देखने पहुंचे थे. फिलहाल रूस आंशिक लामबंदी से तीन लाख से अधिक युवाओं को सेना में युद्ध के लिए भर्ती कर रहा है.

कब्जे वाले क्षेत्रों में करेगा बड़ी कार्रवाई
रूस की सरकारी मीडिया के अनुसार खेरसॉन के निवासियों को क्षेत्र को तत्काल खाली करने के संदेश भेजे गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो दिनों में 5,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है. पिछले दिनों खेरसॉन को रूसी क्षेत्र बताने के बाद से ही यूक्रेन ने जवाबी कार्रवाई तेज करते हुए रूसी सेना को करीब 20-30 किमी (13-20 मील) पीछे खदेड़ दिया गया है. रूस को डर है कि अगर समय रहते बड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो यूक्रेन खेरसॉन को भी वापस कब्ज़ा सकता है.

READ More...  मंकीपॉक्स के नाम बदलने के फैसले से खुश हुई अफ्रीका की स्वास्थ्य एजेंसी, जानें क्या होगा नया नाम?

खेरसॉन में रूस के गवर्नर व्लादिमीर साल्डो ने कहा कि अधिकारी ‘लोगों को सुरक्षित रखने’ और सेना को ‘दृढ़ता से कार्य करने’ की अनुमति देने के लिए नागरिकों को नीप्रो नदी के बाएं (पूर्वी) तट पर ले जा रहे हैं. गवर्नर ने कहा कि तनावपूर्ण होती स्थितियों के बीच अगले छह दिनों तक रोजाना 10,000 लोगों को निकाला जाएगा. साथ ही रूस के कुछ क्षेत्रों में भी खेरसॉन से बचाये गए लोगों को रखने की योजना है.

Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)