e0a4afe0a581e0a4b5e0a4b0e0a4bee0a49c e0a4b8e0a4bfe0a482e0a4b9 e0a495e0a580 e0a489e0a4aee0a58de0a4aee0a580e0a4a6e0a58be0a482 e0a4aa
e0a4afe0a581e0a4b5e0a4b0e0a4bee0a49c e0a4b8e0a4bfe0a482e0a4b9 e0a495e0a580 e0a489e0a4aee0a58de0a4aee0a580e0a4a6e0a58be0a482 e0a4aa 1

हाइलाइट्स

युवराज सिंह की उम्मीदों पर खरा उतरे गिल
लेकिन इस वजह से गहरी चिंता में डूबे युवी
भारत के पूर्व क्रिकेटर हैं युवराज सिंह

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच प्रस्तावित तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया है. प्रतिष्ठित सीरीज पर ब्लू आर्मी ने 3-0 से अपना कब्जा जमाया. वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में देश के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतक लगाया. किंग कोहली आखिरी मुकाबले में जहां 110 गेंद में नाबाद 166 रन बनाने में कामयाब रहे. वहीं गिल ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 116 रन की उम्दा पारी खेली.

गिल के पारी से युवराज सिंह हुए गदगद:

शुभमन गिल की इस उम्दा पारी से पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) काफी खुश हैं. उन्होंने इस बेहतरीन पारी से पहले ही गिल की तारीफ करते हुए उनसे शतक की उम्मीद जताई थी. युवा गिल भी अपने मेंटोर की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs SL: विराट कोहली ही नहीं भारतीय टीम की जीत में ये 5 खिलाड़ी रहे हीरो

गिल के शतक से पहले युवराज ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, ‘वेल प्लेड, आशा करता हूं कि आप शतक बनाओगे. दूसरे छोर पर विराट भी मजबूत दिख रहे हैं, लेकिन आधा खाली स्टेडियम चिंता की बात है? क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है?

युवराज का यह सवाल विचारणीय है. वनडे प्रारूप से लोगों की रूचि धीरे धीरे घटती जा रही है. यही नहीं विश्व क्रिकेट के कई धुरंधर खिलाड़ी इस प्रारूप को बोरिंग बता रहे हैं. हाल ही में कुछ खिलाड़ियों ने इस प्रारूप से संन्यास का भी ऐलान किया है. ऐसे में युवराज के इस कथन से बीसीसीआई, आईसीसी समेत कई बोर्ड की माथे की लकीरें बढ़ने वाली हैं.

READ More...  रांची में भारतीय खिलाड़ियों ने बहाया जमकर पसीना, एक्शन में नजर आए कैप्टन धवन से लेकर ईशान किशन तक

शुभमन गिल ने वनडे करियर का जड़ा दूसरा शतक:

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शुभमन गिल एक अलग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने ब्लू टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए 97 गेंद में 119.58 की स्ट्राइक रेट से 116 रनों की शतकीय पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 14 चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले.

Tags: India Vs Sri lanka, Shubman gill, Team india, Yuvraj singh

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)