
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस (UN chief Antonio Guterres) ने सोमवार को दुनिया को आगाह किया कि दुनिया परमाणु विध्वंस से महज एक कदम दूर है. उन्होंने परमाणु हथियारों के प्रसार को रोकने तथा परमाणु मुक्त दुनिया बनाने के उद्देश्य से 50 साल पुरानी ऐतिहासिक संधि की समीक्षा करने के लिए बुलाई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ‘मानवता’ परमाणु विध्वंस से महज एक गलतफहमी, एक गलत अनुमान दूर है.
उन्होंने खासतौर से यूक्रेन में युद्ध और पश्चिम एशिया तथा एशिया में संघर्षों में परमाणु हथियारों के खतरों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया तथा एशिया ‘‘विनाश की ओर बढ़’’ रहे हैं.
गुतारेस ने परमाणु अप्रसार संधि की समीक्षा करने के लिए महीने भर चलने वाले सम्मेलन में भाग ले रहे कई मंत्रियों, अधिकारियों और राजनयिकों से कहा कि यह बैठक ‘‘हमारी सामूहिक शांति एवं सुरक्षा के लिए एक अहम वक्त’’ में हो रही है
महासचिव ने कहा कि यह सम्मेलन ‘‘उन उपायों को खोजने का अवसर है जो कुछ आपदाओं को रोकने तथा मानवता को परमाणु मुक्त विश्व की ओर नए रास्ते पर ले जाने में मदद करेंगे.’’
उन्होंने आगाह किया कि ‘‘भू-राजनीतिक हथियार नयी ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं, तकरीबन 13,000 परमाणु हथियार दुनियाभर में शस्त्रागार में हैं तथा ‘झूठी सुरक्षा’ हासिल कर रहे देश प्रलयकारी हथियारों पर अरबों रुपये खर्च कर रहे हैं.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Antonio Guterres, Russia ukraine war, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 23:10 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)