e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a495e0a4be e0a49ce0a4ace0a4b0e0a4a6e0a4b8e0a58de0a4a4 e0a4aae0a4b2e0a49fe0a4b5e0a4be
e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a495e0a4be e0a49ce0a4ace0a4b0e0a4a6e0a4b8e0a58de0a4a4 e0a4aae0a4b2e0a49fe0a4b5e0a4be 1

हाइलाइट्स

क्रीमिया में रूसी ‘एयर बेस’ पर हुए भीषण विस्फोट
लड़ाकू विमानों के क्षतिग्रस्त होने की बात से रूस का इनकार
यूक्रेन का सबसे बड़ा हमला-विश्लेषक

कीव. क्रीमिया में रूसी ‘एयर बेस’ पर हुए भीषण विस्फोटों में रूस के नौ लड़ाकू विमान ध्वस्त हो गए. ऐसा माना जा रहा है कि यह हमला यूक्रेन ने किया था और इससे दोनों देशों के बीच जारी युद्ध के और भीषण रूप अख्तियार करने की आशंका है. रूस ने मंगलवार को हुए इन विस्फोटों में किसी भी लड़ाकू विमान के क्षतिग्रस्त होने की बात से इनकार किया था. यहां तक कि उसने किसी भी तरह के हमले की खबर को भी खारिज कर दिया था. वहीं, उपग्रह से ली गई तस्वीरों में वायुसेना के एक अड्डे पर कम से कम सात लड़ाकू विमानों में आग लगी नजर आ रही है और अन्य क्षतिग्रस्त दिख रहे हैं.

यूक्रेन के अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से अभी तक इन विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है. जबकि ‘साकी एयर बेस’ पर आग लगने तथा विस्फोट के लिए रूस के अग्नि सुरक्षा के नियमों और अनिर्दिष्ट स्थानों में धूम्रपान निषेध होने के नियमों के प्रति लापरवाही पर सवाल उठाए हैं. विश्लेषकों का भी कहना है कि इस स्पष्टीकरण के कोई मायने नहीं हैं. संभवत: यूक्रेन ने हमला करने के लिए जहाज-रोधी मिसाइलों का इस्तेमाल किया होगा. अगर वास्तव में यूक्रेन द्वारा यह हमला किया गया है, तो यह उसका क्रीमिया प्रायद्वीप में किसी रूसी सैन्य ठिकाने पर अब तक का पहला बड़ा हमला होगा.

 यूक्रेन के दक्षिणी इलाकों में बमबारी
साकी से ही रूसी युद्धक विमानों ने यूक्रेन के दक्षिणी इलाकों को निशाना बनाया था. मंगलवार को यहां हुए विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि 14 अन्य घायल हो गए. धुएं का गुबार उठने से दहशत में भागते पर्यटकों के वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में कुछ इमारतों में दरारें और टूटी खिड़कियां भी नजर आ रही है.

READ More...  जेलेंस्की ने खार्किव के स्टेट सिक्योरिटी हेड को किया बर्खास्त, नाकामी के लगे आरोप

Russia-Ukraine War: युद्ध के लिए रूस के पास कम हो गए हथियार, अब सीरिया से मंगा रहा है सैन्य वाहन

 सक्रिय कट्टरपंथियों को ठहराया दोषी
क्रीमिया के क्षेत्रीय नेता सर्गेई अक्स्योनोव (Sergey Aksyonov) ने बताया कि कई इमारतों के क्षतिग्रस्त होने के बाद करीब 250 लोगों को अस्थायी आवास में ठहराया गया है. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की( Volodymyr Zelenskyy) के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्तोविच (Oleksiy Arestovych) ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में रहस्यमय ढंग से कहा कि विस्फोट या तो यूक्रेन के लंबी दूरी के हथियारों के कारण हुए या यह क्रीमिया में सक्रिय कट्टरपंथियों का काम है.

Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)