e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4aae0a4b0e0a4aee0a4bee0a4a3e0a581 e0a4b8e0a482e0a4afe0a482e0a4a4e0a58d
e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4aae0a4b0e0a4aee0a4bee0a4a3e0a581 e0a4b8e0a482e0a4afe0a482e0a4a4e0a58d 1

नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस (Russia Ukraine war) के बीच फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू हुई जंग 100 दिन बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच रूस ने एक बार फिर से राजधानी कीव पर अपने हमले तेज कर दिए हैं. यूक्रेन द्वारा संचालित एक परमाणु उर्जा ऑपरेटर एनरगोटॉम ने रविवार को कहा कि देश के एक प्रमुख परमाणु ऊर्जा संयंत्र के ऊपर से एक रूसी क्रूज मिसाइल ने उड़ान भरी. ऑपरेटर ने कहा कि इस मिसाइल की ऊंचाई बेहद कम थी और यह एक गंभीर बात है.

ऑपरेटर के मुताबिक यह संभावना है कि रूसी क्रूज मिसाइल को कीव की दिशा से दागा गया था. यह जानकारी पिवडेनोक्रेनस्का संयंत्र के संचालक, जिसे दक्षिण यूक्रेन परमाणु संयंत्र भी कहा जाता है , ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक पोस्ट के माध्यम से दी. इससे पहले रविवार को सुबह कीव पर रूस ने अपने हमले को तेज कर दिया और एक के बाद एक कई विस्फोटों ने राजधानी कीव को पूरी तरह से हिला दिया.

बता दें कि Pivdennoukrainska यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा परमाणु संयंत्र है जो कीव से लगभग 350 किमी (220 मील) दक्षिण में मायकोलाइव क्षेत्र में स्थित है. इससे पहले 24 फरवरी को जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था तो हमले के कुछ दिन बाद ही उसने यूरोप के सबसे बड़े परमाणु प्लांट जापोरिज्जिया पर कब्जा कर लिया था.

रूस ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि अगर कीव मास्को को बिजली का भुगतान करता है तो वह इस परमाणु ऊर्जा प्लांट का इस्तेमाल करने की अनुमति यूक्रेन को दे सकता है. रूस की समाचार एजेंसियों के मुताबिक एक यात्रा के दौरान रूस के डिप्टी पीएम मरात खुसनिलिन ने कहा था कि यदि यूक्रेन ऊर्जा प्रणाली भुगतान करने के लिए तैयार है तो यह संयंत्र यूक्रेन के लिए काम करेगा नहीं तो यह रूस के उपयोग में लाया जाएगा.

READ More...  विज्ञान का चमत्कार! लैब में तैयार किया गया 'ब्रेन सेल्स' अब खेलता है वीडियो गेम, देखें VIDEO

Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)