e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4aae0a59ce0a58be0a4b8e0a580 e0a4ace0a587e0a4b2e0a4bee0a4b0e0a582e0a4b8
e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4aae0a59ce0a58be0a4b8e0a580 e0a4ace0a587e0a4b2e0a4bee0a4b0e0a582e0a4b8 1

हाइलाइट्स

बेलारूस में तैनात हुए रूस के लगभग 9 हजार सैनिक
यूक्रेन को डर है कि रूस बेलारूस के साथ मिलकर कर सकता है हमला
बेलारूस के राष्ट्रपति ने एक फ्रंट पर युद्ध लड़ने का दिया है संकेत

मिंस्क. यूक्रेन रूस युद्ध के बीच बेलारूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि 9,000 से कम रूसी सैनिकों को वह देश में अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए सेना के ‘क्षेत्रीय समूह’ के हिस्से के रूप में तैनात करेगा. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार बेलारूस अपनी सीमा की रक्षा के लिए रूस के कई और सैनिक अपने देश में लाने की अनुमति दे सकता है. वहीं रक्षा मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय सैन्य सहयोग विभाग के प्रमुख वैलेरी रेवेंको ने ट्विटर पर लिखा कि रूसी सैनिकों की पहली टुकड़ी के साथ ट्रेनें बेलारूस में पहुंचना शुरू हुईं. स्थानांतरण में कई दिन लगेंगे.

9 हजार से कम होंगे सैनिक
रूस के सैनिकों की कुल संख्या फिलहाल 9 हजार से कम रहने की संभावना है. वैलेरी रेवेंको के अनुसार सैन्य अटैचियों के लिए एक ब्रीफिंग में अधिक जानकारी प्रदान की जाएगी. इन सैनिकों का कार्य रूस के सहयोगी देशों की सीमाओं को सुरक्षा मुहैय्या कराना है. हालांकि यूक्रेन को डर है कि रूस बेलारूस के माध्यम से उसपर हमलों को तेज करने की रणनीति बना रहा है.

रूसी-बेलारूसी सैनिक मिलकर कर सकते हैं हमला
पिछले हफ्ते बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने एक मीटिंग के दौरान संकेत दिया था कि रूस और उनके सैनिक एक फ्रंट पर संयुक्त रूप से हमलों को अंजाम दे सकते हैं. देश के बड़े सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा कि बेलारूस के क्षेत्र में हमलों पर आज न केवल यूक्रेन में चर्चा की जा रही है, बल्कि योजना भी बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि कीव प्रशासन उन्हें वहां खींचने के लिए बेलारूस के खिलाफ युद्ध शुरू करने के लिए दबाव डाल रहा है.

READ More...  गर्भपात पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला 'निजता के अधिकार' को चुनौती: जो बाइडेन

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : October 17, 2022, 06:56 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)