
हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने यूक्रेन की सेना को सैन्य प्रशिक्षण देने के दिए संकेत
अल्बनीज ने कहा कि यह लड़ाई केवल यूक्रेन की संप्रभुता के लिए नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय रूल ऑफ लॉ की है
कैनबरा. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने बुधवार को यूक्रेन का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी सरकार यूक्रेनी सेना को सैन्य प्रशिक्षण देने पर विचार कर रही है. अल्बनीज ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को बताया कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मंगलवार को बात की थी जहां यूक्रेन के युद्ध के प्रयास में ऑस्ट्रेलिया के योगदान को लेकर चर्चा हुई थी. ब्रॉडकास्टर चैनल 7 न्यूज के मुताबिक अल्बनीज ने कहा कि रूस के नागरिकों पर बढ़ रहे हमलों को देखते हुए निश्चित रूप से सरकार यूक्रेनी सैन्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने पर विचार कर रही है.
अल्बनीज ने जुलाई में कीव यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने ज़ेलेंस्की को उन निर्दोष पीड़ितों के लिए ऑस्ट्रेलियाई लोगों की संवेदना से अवगत कराया, जिनकी रूसी आक्रमण में हत्या कर दी गई. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यह लड़ाई केवल यूक्रेन की संप्रभुता के लिए नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय रूल ऑफ लॉ की लड़ाई है. उन्होंने बताया कि सभी देशों को संप्रभु सीमाओं का सम्मान करना चाहिए जिसका रूस उल्लंघन कर रहा है.
परीक्षण की जगह को लेकर फंसा पेच
यूक्रेनी सैन्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने को लेकर अभी भी जगह को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. ऑस्ट्रेलिया के कुछ समाचार चैनलों ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई प्रशिक्षकों को यूक्रेन भेजा जाएगा, जबकि अन्य रिपोर्टों में प्रशिक्षण यूक्रेनी क्षेत्र के अंदर नहीं होने की बात कही जा रही है.
पुतिन ने दिया यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमलों का आदेश
रूस से क्रीमिया को जोड़ने वाले ऐतिहासिक केर्च स्ट्रेट ब्रिज पर हुए विस्फोट के बाद पुतिन यूक्रेन पर सख्त कदम उठाने की बात कह चुके हैं. रूस की शक्तिशाली सुरक्षा परिषद मीटिंग में राष्ट्रपति पुतिन ने केर्च स्ट्रेट ब्रिज पर हुए धमाके और आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुए यूक्रेनी ऊर्जा, सैन्य और संचार सुविधाओं को अपनी ताकतवर मिसाइलों से ध्वस्त करने का प्रस्ताव पास कर दिया. क्रेमलिन की आधिकारिक न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा गया कि रूस जल्द ही यूक्रेन को इन हमलों के लिए मुंहतोड़ जवाब देगा. यूरोप के सबसे बड़े जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर मिसाइल और तोपखाने के हमलों के लिए भी रूस ने यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED : October 12, 2022, 14:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)