
कीव: रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसकी सेना ने कीव पर रविवार तड़के मिसाइल हमला कर यूक्रेन को उसके सहयोगियों से दान में मिले टैंक और अन्य बख्तरबंद वाहनों को नष्ट कर दिया. इस हमले के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में पांच हफ्तों से मौजूद सन्नाटा खत्म हो गया है. हालांकि मिसाइल हमले की यूक्रेन ने पुष्टि नहीं की है.
टेलीग्राम ऐप पर की गई एक पोस्ट में रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लंबी दूरी की मिसाइलें दागी गई थीं. उसने कहा कि हमले में कीव के बाहरी इलाके में टी-72 टैंक तबाह हो गए जो पूर्वी यूरोपीय देशों ने दिए थे जबकि कार की मरम्मत करने वाले प्रतिष्ठान की इमारत में मौजूद अन्य बख्तरबंद वाहन नष्ट हो गए.
इससे पहले शनिवार को रूस के रक्षा मंत्रालय सेना ने दावा किया था कि, उसने ओडेशा स्थित ब्लैक सी बंदरगाह के पास हथियार और युद्ध सामग्री ले जा रहे यूक्रेनी विमान को मार गिराया. रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने यह भी कहा कि, रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के सूमी क्षेत्र में स्थित आर्टिलरी ट्रेनिंग केंद्र पर भी हमला किया. वहीं एक अन्य हमले ने ओडेसा क्षेत्र में विदेशी सैनिकों की चौकी को भी तबाह कर दिया.
यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें दी गईं तो हम नए ठिकानों पर हमला करेंगे, पुतिन की धमकी
बता दें कि इस युद्ध में अमेरिका और यूरोपीय देशों से यूक्रेन को मिलने वाले हथियार और सैन्य सहायता से मॉस्को बुरी तरह चिढ़ा हुआ है. हाल ही में अमेरिका ने ऐलान किया था कि वह यूक्रेन को एडवांस मिसाइल सिस्टम देगा.
इसके बाद रूस के उप विदेश मंत्री ने कहा कि, यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति जारी रहने और बढ़ने से, मॉस्को और वॉशिंगटन के बीच सीधे तौर पर संघर्ष बढ़ सकता है. रूस ने आरोप लगाया कि अमेरिका यूक्रेन के साथ मिलकर मॉस्को के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है और वह रूस की रणनीतिक हार चाहता है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Russia, Ukraine, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : June 05, 2022, 19:10 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)