
कीव. यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने द्वितीय विश्वयुद्ध (World WAR 2) में नाजियों की हार की याद में मनाये जाने वाले विजय दिवस के अवसर पर सोमवार को देशवासियों के लिए वीडियो संदेश जारी किया. उन्होंने अपने संदेश में वादा किया कि यूक्रेन जल्द ही ‘दो विजय दिवस’ मनाएगा. युद्धग्रस्त यूक्रेन की जनता को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा, ‘हम कभी नहीं भूल सकते कि हमारे पूर्वजों ने द्वितीय विश्वयुद्ध में क्या किया. 80 लाख से अधिक यूक्रेनियाई लोगों की मौत हुई. हर पांचवा यूक्रेनियाई घर नहीं लौटा. कुल मिलाकर युद्ध में कम से कम पांच करोड़ लोगों की जान गई.’
उन्होंने कहा, ‘हम नहीं कहते कि हम इसे दोहराएंगे.’ जेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि ‘यूक्रेन में जल्द ही दो विजय दिवस होंगे. हम तब जीते थे और आज भी जीतेंगे.’ उन्होंने यह बयान रूस की यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संदर्भ में दिया. इधर मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई को पश्चिमी देशों की नीतियों के खिलाफ जवाब करार दिया है. पुतिन ने ‘विजय दिवस’ के मौके पर सोमवार को यह बयान दिया. रूस द्वितीय विश्व युद्ध में नाजियों पर तत्कालीन सोवियत संघ की जीत की याद में ‘विजय दिवस’ मनाता है. यह जीत नौ मई को हासिल की गई थी. पुतिन ने नाजी सैनिकों के खिलाफ ‘रेड आर्मी’ की लड़ाई की तुलना यूक्रेन में रूसी सेना की कार्रवाई से की.
रूसी सैनिक यूक्रेन में देश की सुरक्षा के लिए लड़ रहे: पुतिन
उन्होंने कहा कि यूक्रेन में अभियान संभावित आक्रमण को रोकने के लिए सही समय पर की गई उचित कार्रवाई है. पुतिन ने कहा कि रूसी सैनिक यूक्रेन में देश की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं. इसके बाद, युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा गया. ‘विजय दिवस’ के मौके पर सोमवार को रेड स्क्वायर से एक सैन्य परेड का आयोजन किया गया, जैसा कि हर साल किया जाता है. सैन्य परेड में टैंक, बख्तरबंद वाहन, विशाल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों को ले जाने वाले वाहन आदि नजर आए. इस साल ‘विजय दिवस’ पर सैनिकों की टुकड़ियां और हथियार कम नजर आए, क्योंकि अभी यूक्रेन में रूस का सैन्य अभियान चल रहा है और उसके अधिकतर सैनिक तथा हथियार यूक्रेन में तथा उसकी सीमाओं पर तैनात हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Russia, Ukraine, World WAR 2
FIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 18:03 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)