e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a49ce0a4b2e0a58de0a4a6 e0a4a6e0a58b e0a4b5e0a4bfe0a49ce0a4af e0a4a6e0a4bfe0a4b5e0a4b8
e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a49ce0a4b2e0a58de0a4a6 e0a4a6e0a58b e0a4b5e0a4bfe0a49ce0a4af e0a4a6e0a4bfe0a4b5e0a4b8 1

कीव. यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने द्वितीय विश्वयुद्ध (World WAR 2) में नाजियों की हार की याद में मनाये जाने वाले विजय दिवस के अवसर पर सोमवार को देशवासियों के लिए वीडियो संदेश जारी किया. उन्होंने अपने संदेश में वादा किया कि यूक्रेन जल्द ही ‘दो विजय दिवस’ मनाएगा. युद्धग्रस्त यूक्रेन की जनता को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा, ‘हम कभी नहीं भूल सकते कि हमारे पूर्वजों ने द्वितीय विश्वयुद्ध में क्या किया. 80 लाख से अधिक यूक्रेनियाई लोगों की मौत हुई. हर पांचवा यूक्रेनियाई घर नहीं लौटा. कुल मिलाकर युद्ध में कम से कम पांच करोड़ लोगों की जान गई.’

उन्होंने कहा, ‘हम नहीं कहते कि हम इसे दोहराएंगे.’ जेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि ‘यूक्रेन में जल्द ही दो विजय दिवस होंगे. हम तब जीते थे और आज भी जीतेंगे.’ उन्होंने यह बयान रूस की यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संदर्भ में दिया. इधर मॉस्‍को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई को पश्चिमी देशों की नीतियों के खिलाफ जवाब करार दिया है. पुतिन ने ‘विजय दिवस’ के मौके पर सोमवार को यह बयान दिया. रूस द्वितीय विश्व युद्ध में नाजियों पर तत्कालीन सोवियत संघ की जीत की याद में ‘विजय दिवस’ मनाता है. यह जीत नौ मई को हासिल की गई थी. पुतिन ने नाजी सैनिकों के खिलाफ ‘रेड आर्मी’ की लड़ाई की तुलना यूक्रेन में रूसी सेना की कार्रवाई से की.

रूसी सैनिक यूक्रेन में देश की सुरक्षा के लिए लड़ रहे: पुतिन 

READ More...  Turkey Syria Earthquake: अब तक 34 हजार से अधिक लोगों की मौत, मलबे में दबी जिंदगियों की तलाश जारी, तुर्की में आज फिर आया भूकंप

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में अभियान संभावित आक्रमण को रोकने के लिए सही समय पर की गई उचित कार्रवाई है. पुतिन ने कहा कि रूसी सैनिक यूक्रेन में देश की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं. इसके बाद, युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा गया. ‘विजय दिवस’ के मौके पर सोमवार को रेड स्क्वायर से एक सैन्य परेड का आयोजन किया गया, जैसा कि हर साल किया जाता है. सैन्य परेड में टैंक, बख्तरबंद वाहन, विशाल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों को ले जाने वाले वाहन आदि नजर आए. इस साल ‘विजय दिवस’ पर सैनिकों की टुकड़ियां और हथियार कम नजर आए, क्योंकि अभी यूक्रेन में रूस का सैन्य अभियान चल रहा है और उसके अधिकतर सैनिक तथा हथियार यूक्रेन में तथा उसकी सीमाओं पर तैनात हैं.

Tags: Russia, Ukraine, World WAR 2

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)