e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a4a4e0a4bee0a49ce0a4be e0a4b0e0a582e0a4b8e0a580 e0a4b9e0a4aee0a4b2e0a587 e0a495e0a587
e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a4a4e0a4bee0a49ce0a4be e0a4b0e0a582e0a4b8e0a580 e0a4b9e0a4aee0a4b2e0a587 e0a495e0a587 1

हाइलाइट्स

रूसी हमलों के बाद यूक्रेन के अधिकतर इलाकों में बिजली नहीं
पीने के पानी की सप्‍लाई हुई प्रभावित, यूक्रेन में बड़ा नुकसान
तीन सक्रिय परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का ग्रिड से जुड़ाव टूटा

कीव.  यूक्रेन (Ukraine) के बुनियादी ढांचों पर बुधवार को नये सिरे से रूसी सैन्य बलों के हमलों (Russian attack) के बाद तीन सक्रिय परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का ग्रिड से जुड़ाव टूट गया है और देश के अधिकतर हिस्से में बिजली गुल है. ऊर्जा मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बुधवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि बिजली कर्मचारी आपूर्ति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं ‘‘लेकिन बड़े पैमाने पर हुए नुकसान के मद्देनजर हमें समय की आवश्यकता होगी.’’ यूक्रेन के बुनियादी ढांचों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बाद देश के अधिकतर हिस्सों और पड़ोसी मोल्दोवा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है.

फेसबुक पोस्ट में कहा कि कई क्षेत्रों से हमलों की सूचना मिली है. विभिन्न क्षेत्रों के प्रशासन ने महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाए जाने की बात कही है. यूक्रेन की राजधानी कीव में अधिकारियों ने बताया कि दो मंजिला इमारत पर रूसी हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए. रूस पिछले कई हफ्तों से पावर ग्रिड और अन्य ढांचों को निशाना बनाकर बमबारी कर रहा है. नए हमलों के कारण पहले से तहस-नहस ऊर्जा ढांचे पर बोझ और बढ़ गया है.

आधा यूक्रेन बर्बाद, बिजली और पानी की सप्‍लाई प्रभावित: राष्ट्रपति जेलेंस्की

नए हमलों से पूर्व यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा था कि रूस के हमलों के कारण यूक्रेन की करीब आधी आधारभूत संरचना बर्बाद हो गई है. बिजली की कमी के बीच लाखों लोगों की दिक्कतें पहले से बढ़ी हुई हैं और अब जलापूर्ति भी प्रभावित हुई है. यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लगता है कि जाड़े में अंधकार में समय गुजारने पर लोगों की राय युद्ध के खिलाफ होगी, लेकिन उनका सोचना गलत है क्योंकि लोगों का संकल्प और मजबूत होगा.

READ More...  रूसी पत्रकार ने नीलाम किया अपना नोबेल प्राइज, पैसे से यूक्रेनी बच्चों की होगी मदद

देश में कई जगह विस्फोट, बड़े पैमाने पर बिजली की किल्लत 

कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने बुधवार को कहा कि ‘‘राजधानी की बुनियादी सुविधाओं में से एक को नुकसान पहुंचा है’’ और शहर के ‘‘विभिन्न जिलों में कई जगह विस्फोट हुए. उन्होंने कहा कि पूरे कीव में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है. मोल्दोवा में, आधारभूत संरचना मंत्री आंद्रेई स्पिनू ने कहा कि ‘‘देश भर में बड़े पैमाने पर बिजली की किल्लत हो गई है.’’ मोल्दोवा की सोवियत-युग की ऊर्जा प्रणालियां यूक्रेन से जुड़ी हुई हैं.

Tags: Russia ukraine war, Ukraine News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)