e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a4aae0a4b0 e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a4be e0a4ade0a580e0a4b7e0a4a3 e0a4b9e0a4aee0a4b2
e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a4aae0a4b0 e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a4be e0a4ade0a580e0a4b7e0a4a3 e0a4b9e0a4aee0a4b2 1

कीव. यूक्रेन की राजधानी कीव समेत अनेक क्षेत्र बृहस्पतिवार को रूस के मिसाइल हमले का सामना कर रहे हैं जो राष्ट्रीय अवसंरचना पर सिलसिलेवार हमले का ताजा मामला है. देश के कई क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को तड़के हवाई हमले के प्रति चौकन्ने करने वाले सायरन बजने लगे. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोदोलयाक ने कहा कि रूस ने 120 से अधिक मिसाइलों से हमला किया है.

कीव में क्षेत्रीय प्रशासन ने कहा कि जारी मिसाइल हमले से बचाव के लिए वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया गया है. कीव में विस्फोटों की आवाज सुनी गयी. खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने कहा कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर में अनेक विस्फोट हुए हैं. पोलैंड की सीमा से लगे ल्वीव शहर में भी विस्फोटों की आवाज सुनी गयी। यह जानकारी वहां के मेयर एंड्रिय सोदोवी ने दी.

यूक्रेन ने काला सागर के ऊपर 5 मिसाइलों को मार गिराया
विभिन्न क्षेत्रों में यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि वायु रक्षा प्रणाली की मदद से 16 रूसी मिसाइलों को मार गिराया गया. यूक्रेन के दक्षिणी माइकोलैव प्रांत के गवर्नर वितालिय किम ने कहा कि काला सागर के ऊपर पांच मिसाइलों को मार गिराया गया. यूक्रेनी सेना की एक कमान ने कहा कि सुमी क्षेत्र में दो मिसाइलों को मार गिराया गया.

लोगों के हताहत होने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं
कीव के जिला प्रशासन ने कहा कि वहां दार्नित्स्की में दो निजी इमारतों को रूसी मिसाइल हमलों में नुकसान पहुंचा है. नीपर नदी के दूसरी ओर के क्षेत्र में एक औद्योगिक संस्थान तथा खेल के एक मैदान को भी नुकसान पहुंचा है. लोगों के हताहत होने के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है.

READ More...  भारत-चीन सीमा गतिरोध द्विपक्षीय मामला, रूस रहेगा दूर, पश्चिमी देश बढ़ा रहे संदेह

रूस अक्टूबर से ही इस तरह के हमले कर रहा है
यूक्रेन के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर रूसी हमलों की कड़ी में बृहस्पतिवार का हमला ताजा है. मॉस्को अक्टूबर से हर सप्ताह इस तरह के हमले कर रहा है. दनिप्रो, ओडेसा और क्रिवी रीह क्षेत्रों में अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने महत्वपूर्ण अवसंरचनाओं को होने वाले नुकसान को कम से कम करने के लिए बिजली आपूर्ति रोक दी है.

Tags: Russia, Ukraine

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)