
नई दिल्ली. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने क्रेमलिन के हवाले से यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भी पीएम मोदी और पुतिन के बीच वार्ता को लेकर बयान जारी किया है. पीएमओ ने कहा, ‘यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के संदर्भ में, पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी बातचीत में संवाद और कूटनीति को आगे बढ़ाने के अपने आह्वान को दोहराया है.’ पीएमओ ने आगे कहा, ‘समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर अपनी बैठक के बाद, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं की समीक्षा की, जिसमें ऊर्जा सहयोग, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा सहयोग और अन्य प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं.’
पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन को जी-20 की भारत की मौजूदा अध्यक्षता के बारे में जानकारी दी और इसकी प्रमुख प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला. पीएमओ ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन की भारत की अध्यक्षता के दौरान दोनों देशों के एक साथ काम करने की भी उम्मीद की. इसके साथ ही दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के साथ नियमित संपर्क में रहने पर भी सहमति जताई.’
दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है, जबकि रूसी सेना ने यूक्रेन पर अपने भीषण हमलों में 60 से अधिक मिसाइल दागीं. यूक्रेनी वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इनहाट ने यूक्रेनी टीवी से कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यूक्रेनी सेना इनमें से कितनी मिसाइलों को नष्ट करने में सफल रही. हालांकि, कुछ अधिकारियों ने कहा कि कई मिसाइलों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया.
यूक्रेन के अधिकारियों ने कम से कम चार शहरों में विस्फोट होने की सूचना दी. अधिकारियों ने बताया कि मध्य यूक्रेन में एक रिहायशी इमारत पर मिसाइल गिरने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई तथा सबसे बड़े शहरों-कीव और खारकीव में बिजली-पानी की सेवाएं बाधित हो गईं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Narendra modi, Russia, Ukraine, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 15:41 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)