e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4a1e0a4bce0a580 e0a4a4e0a4ace0a4bee0a4b9e0a580 24 e0a498e0a482
e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4a1e0a4bce0a580 e0a4a4e0a4ace0a4bee0a4b9e0a580 24 e0a498e0a482 1

हाइलाइट्स

लुहांस्क क्षेत्र छुड़ाने के प्रयास में यूक्रेन के 50 जवान मारे गए
रूस की सेना ने एक हफ्ते में ही कीव के करीब 2500 सैनिकों को मार गिराया
यूक्रेन को ‘निकोलेयेव-क्रिवॉय रोग फ्रंट’ पर सैनिकों और उपकरणों के मामले में सबसे भारी नुकसान हुआ

कीव. रूस से लुहांस्क क्षेत्र छुड़ाने के प्रयास में यूक्रेन को भारी नुकसान हुआ है. रूस की न्यूज़ एजेंसी TASS की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) की सेनाओं के साथ लड़ाई में यूक्रेन के कम से कम 50 जवानों की मौत हो गई है. वहीं, एलपीआर रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इवान फिलिपोनेंको ने बुधवार को सूचना देते हुए बताया कि एलपीआर पीपुल्स मिलिशिया के सक्रिय आक्रामक कार्यों के परिणामस्वरूप यूक्रेन को जवानों और सैन्य उपकरणों का भारी नुकसान हुआ है. पीपुल्स मिलिशिया ने अपने टेलीग्राम चैनल पर फिलिपोनेंको का हवाला देते हुए कहा कि इस हमले में 50 यूक्रेनी सैनिक मारे गए. एक टैंक, 3 बख्तरबंद कर्मियों के वाहक और 13 विशेष वाहन का सफाया कर दिया गया.

एक हफ्ते में यूक्रेन के 2500 जवान ढेर
यूक्रेन पर अपने हमलों को तेज करने के बाद रूस की सेना ने एक हफ्ते में ही कीव के करीब 2500 सैनिकों को मार गिराया है. रूस की न्यूज़ एजेंसी TASS की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूसी सशस्त्र बलों ने पिछले सप्ताह यूक्रेन में अपने विशेष सैन्य अभियान के दौरान 2,500 से अधिक यूक्रेनी और विदेशी भाड़े के सैनिकों का सफाया कर दिया. एक सप्ताह पहले मारे गए सैनिकों की तुलना में डेढ़ गुना अधिक संख्या है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 17 से 23 अक्टूबर तक यूक्रेन को ‘निकोलेयेव-क्रिवॉय रोग फ्रंट’ पर सैनिकों और उपकरणों के मामले में सबसे भारी नुकसान हुआ है.

READ More...  यूक्रेन की राजधानी कीव में हेलीकॉप्‍टर हुआ क्रैश, गृह मंत्री सहित 16 लोगों की मौत

यूक्रेन के 180 टैंक तबाह
रूस के इन हमलों में यूक्रेनी सशस्त्र बलों को लगभग 180 टैंक और विभिन्न प्रकार के 170 से अधिक वाहनों का नुकसान झेलना पड़ा है. साथ ही रूस ने बीते दिन के हमले में तीन यूक्रेनी Mi-8 हेलीकॉप्टर और एक Su-25 विमान को नष्ट कर दिया है. रूसी विमानन, मिसाइल और तोपखाने इकाइयों ने कई अमेरिकी M777 हॉवित्जर, दो यूएस-निर्मित HIMARS मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम, साथ ही एक जर्मन MARS-2 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम और PzH 2000 स्व-चालित आर्टिलरी यूनिट को नष्ट किया है.

Tags: Russia ukraine war, World news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)