e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a4b8e0a587 e0a49ce0a482e0a497 e0a495e0a587 e0a4ace0a580e0a49a e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58d
e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a4b8e0a587 e0a49ce0a482e0a497 e0a495e0a587 e0a4ace0a580e0a49a e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58d 1

नई दिल्ली: यूक्रेन और रूसे के बीच पिछले छह महीने से जंग (Russia Ukraine War) चल रही है. दोनों देशों के बीच अब भी तनाव की स्थित बनी हुई है. अभी तक इस युद्ध में यूक्रेन के साथ साथ रूस को भी काफी नुकसान हुआ है. रूस ने जहां यूक्रेन के कई शहरों को खंडहर में बदल दिया है तो वहीं रूस के भी भारी संख्या में सैनिकों ने जान गवाई है. हालांकि इस बीच रूस ने अपनी सेना को मजबूत बनाने के लिए एक बैड़ा फैसला लिया है.

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अपनी सेना को मजबूत बनाने की रणनीति पर काम रहे हैं. माना जा रहा है कि पुतिन ने रूसी सेना में करीब 1,37,000 भर्तियों का आदेश दिया है. रूस की सेना में भर्ती की यह खबर ऐसे समय पर आई है जब हाल ही में यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया था कि हालिया युद्ध के दौरान रूस के करीब 100 सैनिकों की मौत हुई है.

सेना में 20 लाख से ज्यादा हो जाएंगे सैनिक
रिपोर्ट के मुताबिक सेना को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रपति पुतिन ने गुरुवार को एक डिक्री साइन की है. इसके मुताबिक उन्होंने सेना में डेढ़ लाख के करीब भर्तियों को मंजूरी दी है. सेना में भर्ती की प्रक्रिया अगले साल 2023 से शुरू हो जाएगी. इस भर्ती के बाद रूस की सेना में सैनिकों की संख्या 20 लाख से ज्यादा हो जाएगी.

रूस की सेना में भर्ती प्रक्रिया की खबर फैलते ही इस पर लोग अपनी राय भी दे रहे हैं. लोगों के रिएक्शंस से ऐसा लगता है कि लोग सरकार के इस फैसले से खुश नहीं हैं. एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि सरकार का यह कदम बताता है कि यूक्रेन से युद्ध में सैनिकों की मौत हो रही है. इससे यह लगने लगा है कि यूक्रेन ने हमें भारी नुकसान पहुंचाया है.

READ More...  व्लादिमीर पुतिन ने ‘डर्टी बम’ का दावा दोहराया, रूस और नाटो ने किया परमाणु अभ्यास

Tags: Russia, Russia ukraine war, Vladimir Putin

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)