e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a4b8e0a587 e0a49ce0a482e0a497 e0a495e0a587 e0a4ace0a580e0a49a e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495
e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a4b8e0a587 e0a49ce0a482e0a497 e0a495e0a587 e0a4ace0a580e0a49a e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495 1

हाइलाइट्स

17 अक्टूबर को येस्क में भी हो चुका रूसी युद्धक विमान हादसा
लड़ाकू विमान के प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने का दावा
रूसी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लड़कू विमान गिरने का वीडियो

मास्को. रूस के साइबेरियाई क्षेत्र के शहर इरकुत्स्क में रविवार को एक रूसी लड़ाकू विमान एक रिहायशी इमारत से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में उसमें सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई. एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना है जब इस क्षेत्र में कोई लड़ाकू विमान किसी रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.

इरकुत्स्क के गवर्नर इगोर कोबजेव ने कहा कि विमान दो मंजिला एक निजी रिहायशी इमारत पर गिरा, जिसमें दो परिवार रहते हैं. इस दुर्घटना के कारण इमारत में रहने वाले किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को अस्थायी आवास और मुआवजे की पेशकश की जाएगी. दुर्घटना का कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है और इस सिलसिले में आधिकारिक जांच शुरू हो गई है.

17 अक्टूबर को येस्क में हो चुका रूसी युद्धक विमान हादसा
इससे कुछ दिन पहले 17 अक्टूबर को येस्क में एक रिहायशी इमारत के पास रूसी युद्धक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी और 19 अन्य लोग घायल हो गए थे. यह विमान दुर्घटनाएं यूक्रेन में चल रही लड़ाई के परिणामस्वरूप रूसी वायु सेना पर दबाव को दर्शाती हैं.

लड़ाकू विमान के प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने का दावा
रूसी विमान बनाने वाले संयंत्रों के एक सरकार नियंत्रित समूह यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने एक बयान जारी कर कहा कि रविवार को सुखोई 30 लड़ाकू विमान एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आग लग गई. इस दौरान विमान में कोई हथियार नहीं था.

READ More...  Sharad Yadav: 25 साल की उम्र में लड़ गए थे चुनाव, 10 बार रहे सांसद, लालू-नीतीश से रहा खास नाता

रूसी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लड़कू विमान गिरने का वीडियो
रूसी सोशल नेटवर्क पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में लड़ाकू विमान को लगभग लंबवत गिरते हुए देखा जा सकता है. दुर्घटना के एक अन्य वीडियो में आग की लपटों से घिरी इमारत और आग बुझाने के लिए तैनात दमकलकर्मियों को देखा जा सकता है.

सुखोई 30 दो इंजनों वाला एक सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है
छह लाख से अधिक आबादी वाला इरकुत्स्क शहर रूस का एक बड़ा औद्योगिक केंद्र है, जहां सुखोई 30 लड़ाकू विमानों का निर्माण किया जाता है. सुखोई 30 दो इंजनों वाला एक सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है, जिसका इस्तेमाल रूसी वायु सेना करती रही है. भारत और चीन समेत कई अन्य देशों की वायु सेना में भी यह विमान शामिल हैं.

रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान लड़ाकू विमान क्षतिग्रस्त होने की ये 11वीं घटना
रूसी सेना की ओर से 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ शुरू किए गए आक्रमण के बाद यह 11वीं ऐसी घटना है, जिसमें युद्ध से संबंध नहीं रखने वाला लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.

Tags: Moscow News, Russia News, Russia ukraine war

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)