
मथुरा. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी सीट को भारी मतों से जीतने के बाद बांके बिहारी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंचे. अखिलेश यादव ने डिंपल यादव के साथ बिहारी जी के दर्शन किए और विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के साथ दीप प्रज्वलन कर भारी मतों से हुई जीत का आभार जताया.
इस दौरान अखिलेश ने जीएसटी के छापों को लेकर कहा व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है. कोई बाजार नहीं बचा, जहां छापा न पड़ा हो. कैसा जीएसटी है…यह जिसमें संशोधन न किए जा रहे हों. व्यापारियों का भरोसा उठ गया तो जीरो पर होगी भाजपा. मैनपुरी और खतौली की जनता ने भाजपा के खिलाफ नाराजगी दिखाई है. रामपुर में बेईमानी की है. अखिलेश ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा द्वारा मुसलमानों को टिकट देने के बारे में कहा कि भाजपा झूठ की पार्टी है. कहती कुछ है, करती कुछ है.
मायावती के बयान पर क्या बोले अखिलेश
बसपा सुप्रीमो मायावती के फिक्सिंग वाले बयान पर अखिलेश बोले कि वह क्या कहती हैं, उस पर कुछ नहीं कहूंगा. हालांकि, इतना जरूर कहा कि काशीराम और अंबेडकर जी के सिद्धांतों से बसपा भटक गई है. वहीं, चाचा शिवपाल के साथ रहने की बात भी अखिलेश ने कही. भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि जहां-जहां भाजपा के मेयर हैं, वहीं डेंगू है, जहां पालिका अध्यक्ष हैं, वहां गन्दगी है.
गौरतलब है कि हाल ही में चंद रोज पहले शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का विलय समाजवादी पार्टी में कर दिया है. शिवपाल यादव के भतीजे और जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक उर्फ अंशुल यादव ने चाचा शिवपाल की गाड़ी से प्रसपा झंडा निकालकर सपा का झंडा लगाया. हांलाकि इस बात का शिवपाल यादव की तरफ से औपचारिक घोषणा होना अभी बाकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akhilesh yadav, BSP Leader Mayawati, UP Election 2022
FIRST PUBLISHED : December 12, 2022, 07:22 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)