
हाइलाइट्स
मॉल के कर्मचारी को सेंटा क्लॉज की ड्रेस और टोपी ना लगाना भारी पड़ गया.
मैनेजर ने युवक नौकरी से निकाल दिया और सैलरी भी नहीं दी.
जानकारी मिलने पर योगी यूथ ब्रिगेड सेना पहुंच गई और मॉल के बाहर जमकर हंगामा किया.
कामिर कुरैशी.
आगरा. देशभर में क्रिसमस की धूम रही. वहीं, उत्तर प्रदेश के आगरा में क्रिसमस पर विवाद है. आगरा के एक मॉल के कर्मचारी को सेंटा क्लॉज की ड्रेस और टोपी ना लगाना भारी पड़ गया और मैनेजर ने उसे नौकरी से निकाल दिया. जानकारी मिलने पर योगी यूथ ब्रिगेड सेना पहुंच गई और मॉल के बाहर जमकर हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि, इस पूरे मामले में थाना सदर पुलिस ने मॉल मैनेजर सहित तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, अमित कुमार आगरा के शमशाबाद रोड पर स्थित गांव दिगनेर का निवासी है. अमित ने बताया कि वह वी-बाज़ार मॉल में नौकरी करता है. क्रिसमस पर मॉल के मैनेजर ने कहा था कि सेंटा क्लॉज की टोपी लगा लो, फोटो खींच कर कम्पनी के भेजनी है. फोटो खींचने के लिए टोपी लगा ली. उसके बाद टोपी को उतार दिया. फिर थोड़ी देर के बाद ही मैनेजर ने टोपी लगाए रखने की बात कही, जिसका उसने विरोध किया. इस पर स्थानीय मैनेजर भी आ गए और नौकरी से निकाल दिया और तनख्वाह भी नहीं दी.
आपके शहर से (आगरा)
योगी सेना ने किया जमकर प्रदर्शन
अमित कुमार ने बताया कि हम हिंदू हैं और हम सेंटा क्लॉज की टोपी नहीं लगाते है, लेकिन जब फोटो खींच रहे थे तो तब हमने टोपी लगा ली. बाद में भी हमें टोपी लगाने का दबाव बनाया गया. पूरे मामले की जानकारी जैसे ही योगी यूथ ब्रिगेड सेना को हुई तो सेना के कार्यकर्ताओ ने मॉल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे.
नही डाल सकते किसी पर दबाव
योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर का कहना है कि हमारे देश में सभी आजाद है, लेकिन किसी कर्मचारी को सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहनना का दबाव नहीं बना सकते हैं. हालांकि, नौकरी जाने के डर से अन्य कर्मचारियों ने टोपी पहन ली. मॉल के मैनेजर सहित अन्य स्टाफ के द्वारा कर्मचारियों पर टोपी लगाने और सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहनने का दबाव बनाया गया है. इस पूरे मामले में दबाव बनाने वाले कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
मैनेजर सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी हुई थी. वी-बाज़ार के मैनेजर सहित तीन लोगों के खिलाफ अभद्रता और नौकरी से निकालने का आरोप लगाया गया है. इस पूरे मामले में मॉल के मैनेजर सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agra Police, Merry Christmas, UP news updates
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 07:43 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)