
का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 10वीं में 80.07% और 12वीं में 70.06% छात्र पास हुए हैं.
(10वीं) में 83.98% लड़कियां और 76.66% लड़के पास हुए. वहीं,
(12वीं) में 76.46 % लड़कियां और 64.40 % लड़के पास हुए हैं. इसी कड़ी में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए बोर्ड मुख्यालय और पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल (सहायता कक्षा) का गठन किया है. यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली के क्षेत्रीय कार्यालयों में परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल शुरू कर दिया गया है. ये सेल 29 मई तक प्रभावी रहेगा.
सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक मुख्यालय समेत सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए अलग-अलग फोन नंबर और ई-मेल किए गए जारी किए गए हैं. परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं से संबंधित अपनी समस्याएं दर्ज करा सकेंगे. प्रयागराज स्थित मुख्यालय के लिए फोन नंबर 0532-2623182 और ई-मेल upmsp.rediffmail.com, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के लिए फोन नंबर 0532-2423265 और ई-मेल [email protected], वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के लिए फोन नंबर 0542-2509990 और ई-मेल [email protected] जारी किए गए हैं.
क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर के लिए फोन नंबर 0551-2205271 और ई-मेल [email protected], क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के लिए फोन नंबर 0121-2660742 और ई-मेल [email protected], क्षेत्रीय कार्यालय बरेली के लिए फोन नंबर 0581-2576494 और ई-मेल [email protected] पर परीक्षार्थी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे.
बता दें छात्र UP Board Result 2019 से जुड़ी तमाम खबरों के लिए www.news18up.com पर भी लाॅग-इन कर सकते हैं. यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि 2018 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित किया गया था. तब भी यह पिछले कई दशकों में सबसे जल्दी घोषित किया गया रिजल्ट था. बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 1 लाख 24 हजार 796 परीक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2019, 15:21 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)