e0a4afe0a582e0a4b0e0a58be0a4aa e0a495e0a587 e0a487e0a4b8 e0a4a6e0a587e0a4b6 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a580e0a48fe0a4ae e0a4a8e0a587
e0a4afe0a582e0a4b0e0a58be0a4aa e0a495e0a587 e0a487e0a4b8 e0a4a6e0a587e0a4b6 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a580e0a48fe0a4ae e0a4a8e0a587 1

हाइलाइट्स

रुसी कंपनी गज़प्रोम ने बीते हफ्ते जर्मनी में गैस की आपूर्ति 40 प्रतिशत तक घटा दी थी
यूरोपीय संघ आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसे रूस द्वारा किया जा रहा एक ब्लैकमेल बताया है
यूक्रेन-रूस युद्ध के बाद से यूरोप को डर है कि रूस गैस की आपूर्ति को कभी भी रोक सकता है

मैड्रिड. यूरोप में चल रही हीट वेव के बीच स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने अपने कार्यालय के कर्मचारियों को चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए टाई न पहनने की सलाह दी है. उन्होंने कर्मचारियों को टाई-फ्री कल्चर को फॉलो को आदेश दिया है. प्रधानमंत्री का बयान यूरोपियन यूनियन की ऊर्जा संकट पर व्यक्त की गई चिंताओं के बीच आया है.

मैड्रिड में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपनी खुली गर्दन की शर्ट की ओर इशारा करते हुए प्रधान मंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा, ‘आप देखें मैंने भी टाई नहीं पहनी है.’ उन्होंने आगे कहा कि थोड़ा अधिक आरामदायक महसूस करने से आप कम AC का इस्तेमाल करेंगे और इससे ऊर्जा की भी बचत होगी.

सांचेज ने सभी मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों से टाई नहीं पहनने के लिए कहा है. उन्हें उम्मीद है कि आगे निजी क्षेत्र भी इसका पालन करेगा. स्पेनिश सरकार बाकि सभी यूरोपीय देशों की तरह ‘तत्काल’ ऊर्जा-बचत उपायों को लेकर एक मसौदा तैयार कर रही है. यूक्रेन-रूस युद्ध की वजह से रूस ने यूरोप को मिलने वाली गैस की सप्लाई पहले से ही कम कर दी है. रूस के इस कदम के बाद यूरोपियन यूनियन ने सभी देशों को कम ऊर्जा इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं.

READ More...  अमेजन ट्राइब का आखिरी इंसान: मॉडर्न दुनिया से नहीं था कोई संपर्क, मरा तो तोते के पंखों से ढंका था, अब हर तरफ उसकी चर्चा

रूसी हमले में मारा गया यूक्रेन का सबसे बड़ा बिजनेसमैन, Grain Tycoon के नाम से था मशहूर

यूरोपियन यूनियन के निर्णय के बाद स्पेन ने वर्क फ्रॉम होम कल्चर को प्रोत्साहित करने और गर्मियों में कार्यालयों में एयर कंडीशनिंग और सर्दियों में रेडिएटर्स को सीमित करने सहित कई उपायों को अपनाया है. इससे उम्मीद है कि स्पेन अपनी ऊर्जा खपत को कम कर सकेगा. हालांकि ऐसा करने से कितनी ऊर्जा बचत होगी उस पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.

आपको बता दें कि यूरोपीय परिषद ने हाल ही में एक बयान जारी कर कहा था कि 27 यूरोपीय देशों ने अपनी पसंद के उपायों के साथ पिछले पांच वर्षों में अपनी औसत खपत की तुलना में 1 अगस्त 2022 और 31 मार्च 2023 के बीच अपनी गैस की मांग को 15 प्रतिशत कम करने पर सहमति व्यक्त की है. इन तरीकों से ईयू रूस की गैस डिप्लोमेसी से बचना चाहता है.

Tags: Heatwave, Spain

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)