e0a4afe0a587 e0a495e0a588e0a4b8e0a580 e0a4aae0a4b0e0a482e0a4aae0a4b0e0a4be e0a49ce0a4bee0a4aae0a4bee0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b6
e0a4afe0a587 e0a495e0a588e0a4b8e0a580 e0a4aae0a4b0e0a482e0a4aae0a4b0e0a4be e0a49ce0a4bee0a4aae0a4bee0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b6 1

Japanese couples prefer to sleep separate: शादी के बाद पति-पत्नी आमतौर पर एक ही कमरे में सोते हैं. साथ ही दोनों का एक ही बिस्तर भी होता है. लेकिन जापान में परंपरा कुछ अलग है. यहां विवाहित जोड़ों को अलग-अलग सोते हुए देखना काफी सामान्य है. सिर्फ बेड ही नहीं, बल्कि बेडरूम के मामले में भी वे अलग रहते हैं. आखिर ऐसा वहां क्यों होता है… इसको लेकर अलग-अलग तर्क दिए जाते हैं. जापान में, कई विवाहित जोड़ों का मानना ​​है कि अलग सोना उनके लिए अच्छा है.

कई मायनों में, जापान में पति और पत्नी की जीवन शैली अन्य देशों की तुलना में काफी अलग है. कई लोग अलग-अलग शिफ्ट में काम करते हैं. चीजें तब और मुश्किल हो जाती हैं जब पति और पत्नी दोनों काम करते हैं, जैसा कि जापान में तेजी से आम होता जा रहा है. इस सवाल का जवाब क्वोरा पर लोगों ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दिए हैं. बता दें कि क्वोरा एक सवाल-जवाब वाली बेवसाइट है, जहां लोग सवाल पूछते भी हैं और जवाब भी देते हैं.

पति-पत्नी साथ नहीं सोते
बंटी सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा है, ‘जापान में आधिकारिक रूप से शादी होने के बाद भी पति-पत्नी साथ नहीं सोते हैं. इसकी महत्वपूर्ण वजह है उनकी नींद. वहां के लोग जितना महत्व अपने काम को देते हैं, उतना ही महत्व अपनी नींद को भी देते हैं. यही वजह है कि ‘क्वालिटी स्लीपिंग’ के कारण शादीशुदा होकर भी लोग अलग-अलग कमरे में जाकर सोते हैं. इस देश का कपल नहीं चाहता है कि पार्टनर के खर्राटे या किसी और अजीब आदत की वजह से उनकी नींद में खलल पड़े.’

READ More...  माली में एक शिविर पर हुए हमले में 11 लोगों की मौत, इस्लामी चरमपंथियों पर शक

पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्व
अचिंत नाथ सक्सेना ने लिखा है, ‘शादीशुदा जोड़े के एक बिस्तर पर सोने का संस्कार पश्चिमी देशों से आया है जहां विवाह का आधार शारीरिक संपर्क एवं संबंध है. पूर्व के देशों में जहां विवाह का अर्थ व्यक्तिगत संबंध के साथ-साथ पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्व भी है वहां एक शादीशुदा जोड़े को एकसाथ रहने के लिए एक बिस्तर पर सोना अनिवार्य नहीं है. भारत में भी पारंपरिक सोच वाले परिवारों में आप पति-पत्नी को एक बिस्तर पर सोता हुआ नहीं पाएंगे.’

नींद में खलल न पड़े..
अरुण कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘पहली चीज जो जापानी जोड़ों को अलग-अलग बिस्तर पर जाने का फैसला करती है, वह है उनके काम का अलग-अलग शेड्यूल. हो सकता है कि पति या पत्नी को सुबह बहुत जल्दी काम पर जाना हो या देर रात वापस आना हो, तो वे अपने बगल वाले व्यक्ति को जगाते हैं या वे इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनकी नींद में खलल न पड़े. इसलिए वे रात को अलग-अलग कमरों में बिताते हैं ताकि वे दोनों एक निर्बाध और स्वस्थ नींद ले सकें.’

Tags: OMG News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)