e0a4afe0a587 e0a4a6e0a58b e0a4b0e0a4a4e0a58de0a4a8 e0a4aee0a4bee0a4a8e0a587 e0a49ce0a4bee0a4a4e0a587 e0a4b9e0a588e0a482 e0a496e0a4a4
e0a4afe0a587 e0a4a6e0a58b e0a4b0e0a4a4e0a58de0a4a8 e0a4aee0a4bee0a4a8e0a587 e0a49ce0a4bee0a4a4e0a587 e0a4b9e0a588e0a482 e0a496e0a4a4 1

हाइलाइट्स

हीरा किसी व्यक्ति को फलता है तो उसकी किस्मत चमका सकता है.
जो लोग खून से संबंधित बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्हें हीरा नहीं पहनना चाहिए.

मनुष्य जिस राशि में जन्म लेता है, उस कुंडली के ग्रह दशाओं और नक्षत्रों का व्यक्ति के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और घटनाओं के अनुसार रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. रत्न सभी को पसंद होते हैं, लेकिन किसी भी रत्न को धारण करने से पहले किसी विद्वान ज्योतिष की सलाह लेना बहुत आवश्यक होता है. रत्न शास्त्र में दो ऐसे रत्नों (Gemstones) का वर्णन है, जिन्हें धारण करने से व्यक्ति के जीवन पर बहुत गहरा असर होता है. ये रत्न जितने शक्तिशाली हैं, उतने ही खतरनाक भी होते हैं.  उन दोनों रत्नों के बारे में बता रहे हैं भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

हीरा रत्न

-नवरत्नों में हीरा सबसे ज्यादा बहुमूल्य, कठोर और चमकदार रत्न होता है. इसी कारण हीरे की चमक हर किसी व्यक्ति को आकर्षित करती है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि हीरा धारण करने से व्यक्ति को सुख, शांति, साधन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही हीरे का प्रभाव व्यक्ति के वैवाहिक जीवन पर भी पड़ता है.

यह भी पढ़ें – केयरिंग स्वभाव के होते हैं मध्यम भूरे रंग की आंखों वाले, जानें आई कलर से इंसान का व्यक्तित्व

हीरा धारण करने के नियम

-ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि यदि हीरा किसी व्यक्ति को फलता है तो यह उस व्यक्ति की किस्मत चमका सकता है, लेकिन हीरा धारण करने से पहले कुछ विशेष बातों का ध्यान रखा जाना बहुत जरूरी है क्योंकि बिना सोचे-समझे हीरा धारण करने से व्यक्ति को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

READ More...  Ganesha Jayanti 2023: 25 जनवरी को गणेश जयंती, 4 सरल उपायों से पाएं समस्याओं से छुटकारा, बप्पा का मिलेगा आशीर्वाद

ऐसे लोग जो डायबिटीज, खून से संबंधित बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्हें हीरा बिल्कुल नहीं पहनना चाहिए, यदि किसी व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में परेशानियां चल रही हैं तो ऐसे व्यक्ति भी हीरा धारण ना करें. ज्योतिष शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि 21 से 50 साल की आयु वाले व्यक्ति हीरा धारण कर सकते हैं.

नीलम रत्न

-ज्योतिष शास्त्र और रत्न शास्त्र में नीलम को दूसरा सबसे शक्तिशाली रत्न माना जाता है. इसके साथ ही यह रत्न उतना ही ज्यादा खतरनाक भी है. नीलम को शनि देव का रत्न माना गया है. शनि देव के उग्र स्वभाव के कारण नीलम रत्न को किसी अन्य व्यक्ति के साथ धारण नहीं करना चाहिए. गलत तरीके से नीलम धारण करना दुर्भाग्य का कारण बन सकता है.

यह भी पढ़ें – जेड स्टोन को ड्रीम स्टोन क्यों कहा जाता है? जानें इसे धारण करने के फायदे

-नीलम रत्न धारण करने के नियम

अक्सर लोग अनजाने में नीलम रत्न को सोने या किसी मिश्रित धातु में जड़वा कर पहनते हैं, लेकिन यह बिल्कुल सही नहीं है. यदि किसी व्यक्ति को नीलम रत्न धारण करना है तो उसे लोहे या चांदी की अंगूठी में जड़वा कर ही धारण करना चाहिए. इसके अलावा सदैव चौकोर आकार वाला नीलम ही धारण करना चाहिए. नीलम को शनि देव का रत्न माना गया है, इसीलिए इसे शनिवार के दिन पूजा पाठ करने के बाद मध्य रात्रि में धारण करना चाहिए.

READ More...  आज का राशिफल, 7 जून 2022: मेष, वृष, मिथुन राशि वाले पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में स्वास्थ्य का ध्यान रखें

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)