
हाइलाइट्स
किसान मोर्चा की कोओर्डिनेशन कमेटी से योगेंद्र यादव हटे
पत्र लिखकर किया सूचित, अपनी व्यस्तता को बताया कारण
कहा- किसान आंदोलन में शामिल रहना गर्व की बात
नई दिल्ली. संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) की कोओर्डिनेशन कमेटी से योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने खुद को अलग कर लिया है. इस बारे में उन्होंने पत्र लिख कर सूचित किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि 31 अगस्त की जूम मीटिंग में मैंने आप सब को सूचित कर दिया था कि मैं अब संयुक्त किसान मोर्चा की कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य की जिम्मेदारी नहीं निभा पाऊंगा. ‘जय किसान आंदोलन’ का सदस्य होने के नाते मैं संयुक्त किसान मोर्चा का सिपाही बना रहूंगा और मोर्चे द्वारा तय किसी भी कार्यक्रम में पूरा सहयोग दूंगा.
योगेंद्र यादव ने कहा है कि इस पत्र को संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक के सामने रखकर मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए. मेरी जगह मेरे संगठन ‘जय किसान आंदोलन’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवीक साहा उपलब्ध रहेंगे. ऐतिहासिक किसान आंदोलन के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा की कोऑर्डिनेशन कमेटी का सदस्य होना मेरे लिए बहुत बड़ा गौरव रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 20:11 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)