इंदौर. इंदौर के होलकर स्टेडियम में एक साल बाद फिर एक बार मध्यप्रदेश और बंगाल की क्रिकेट टीमें आमने-सामने हैं. आज यहां रणजी ट्राफी का सेमीफाइनल खेला जाएगा. मध्यप्रदेश की टीम को घरेलू ग्राउंड में खेलने का फायदा मिलेगा. इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर की वापसी से टीम का मनोबल भी बढ़ा हुआ है.
इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज रणजी ट्राफी का अहम मुकाबला खेला जाएगा. इसमें मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की रणजी सेफीफाइनल के मुकाबले में भिड़ंत होगी. दोनों टीमों ने कल सुबह के सत्र में करीब ढाई घंटे की प्रैक्टिस की है. इस दौरान खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया है. पिछले सत्र में भी दोनों टीमें सेमीफाइनल में ही भिड़ी थीं. इसके बाद मध्यप्रदेश की टीम रणजी चैंपियन भी बनी थी. इस बार फिर मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम को घरेलू होलकर स्टेडियम में खेलने का भी फायदा मिलेगा.
खेल मंत्री खुद संभाल रहे टीम की कमान
एक फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर की टीम में वापसी हुई है. इससे टीम का मनोबल भी बढ़ा हुआ है. होलकर स्टेडियम में मध्यप्रदेश की टीम ने पिछला मैच आंध्रप्रदेश के खिलाफ कड़े संघर्ष के बाद जीता था. वहीं बंगाल की टीम अपने ही घर में झारखंड को नौ विकेट से हराकर यहां पहुंची है. बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी ही खुद टीम की कमान संभाल रहे हैं, तो मध्यप्रदेश टीम की कमान आदित्य श्रीवास्तव के हाथों में है.
आपके शहर से (इंदौर)
वेंकटेश अय्यर की टीम में वापसी
मध्यप्रदेश की टीम में अक्षत रघुवंशी की जगह वेंकटेश अय्यर को शामिल किया गया है. वेंकटेश अय्यर इंदौर के ही रहने वाले हैं और होलकर स्टेडियम उनका होम ग्राउंड है. यदि वेंकटेश अय्यर अंतिम एकादश में शामिल होते हैं, तो हर्ष गवली को उनके लिए जगह खाली करना होगी. हालांकि वेंकटेश चोट से उबरकर लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं, ऐसे में महत्वपूर्ण मैच में उन्हें शामिल करने से टीम संतुलन गड़बड़ा सकता है. इसलिए वेंकटेश के नाम पर अंतिम समय में मुहर लगेगी. वहीं बंगाल की टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है ऐसे में मुकाबला रोचक रहने की पूरी संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket Matches Today, Indore news, Indore News Update, Indore news. MP news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today, Ranji Trophy
FIRST PUBLISHED : February 08, 2023, 11:53 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)