e0a4b0e0a4a3e0a4ace0a580e0a4b0 e0a495e0a4aae0a582e0a4b0 e0a4b8e0a588e0a4abe0a485e0a4b2e0a580 e0a496e0a4bee0a4a8 e0a4b8e0a4aee0a587
e0a4b0e0a4a3e0a4ace0a580e0a4b0 e0a495e0a4aae0a582e0a4b0 e0a4b8e0a588e0a4abe0a485e0a4b2e0a580 e0a496e0a4bee0a4a8 e0a4b8e0a4aee0a587 1

हाइलाइट्स

बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी को सोशल मीडिया यूज करना अच्छा नहीं लगता.
इनके अनुसार एक पर्सनल लाइफ भी होनी चाहिए.

सेलेब्स के लिए सोशल मीडिया ऐसा जरिया है, जिससे वे अपने फैंस से आसानी से कनेक्ट रह सकते हैं. साथ ही अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी आसानी से शेयर कर सकते हैं. दूसरी तरफ कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो इस सोशल दुनिया से दूर हैं. इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल प्लेटफॉर्म से ये सेलेब्स आखिर क्यों दूरी बनाए हुए हैं. आइए, जानने की कोशिश करत हैं…

ये बॉलीवुड सेलेब्स नहीं यूज करते सोशल प्लेटफॉर्म
सबसे पहले आपको बताते हैं कि कौन से सेलेब्स ऐसे हैं जो ट्वीट और रील्स की दुनिया से दूर हैं. आमिर खान, सैफ अली खान, रणबीर कपूर, रेखा, रानी मुखर्जी, जया बच्चन, वरनिया हुसैन, अजीत कुमार आदि ऐसे सेलेब्स हैं जो सोशल प्लेटफॉर्म यूज नहीं करते. इनके अलावा हॉलीवुड के भी ऐसे सेलेब हैं, ​जो इन सबसे दूर रहना पसंद करते हैं. इनमें ब्रेड पिट, रोबर्ट पिटरसन, डेनियल रेडक्लिफ, पीट डेविडसन, मिला कुनीस, कैट विंसलेट, क्रिस्टर्न स्टीवर्ट, एमा स्टोन, स्कारलेट जॉनसन, सेंड्रा बुलोक आदि शामिल हैं.

क्यों नहीं करते आखिर यूज?
जाहिर है इन सेलेब्स के फैंस चाहते हैं कि ये सभी सोशल मीडिया पर आएं ताकि वे इनसे सीधे तौर पर कनेक्ट हो सकें. रणबीर कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इन सब प्लेटफॉर्म से जुड़ने की जरूरत नहीं है. उनके पास फिल्में अपने आप में जनता से जुड़ने का माध्यम है. ऐसे में उन्हें नहीं लगता कि सोशल साइट यूज की जानी चाहिए. रानी मुखर्जी ने भी एक बार कहा था कि मेरे फोन में ऐसा कोई ऐप नहीं है. मैं इनसे दूर रहकर अपना पर्सनल स्पेस एंजॉय करती हूं. मुझे लगता है कि मैं सोशल प्लेटफॉर्म के लिए बनी ही नहीं हूं.

READ More...  Ranveer Vs Wild: कन्फर्ट जोन से बाहर आना चाहते थे रणवीर सिंह, वाइफ दीपिका पादुकोण से बोले- 'मेरी लाइफ सपाट है'

बढ़ जाती है नकारात्मकता
इस बारे में एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा था कि मैंने सोशल प्लेटफॉर्म पर कई सेलेब्स के प्रोफाइल देखे थे. मुझे ऐसा कुछ खास नहीं दिखा. साथ ही मुझे लगता है कि इससे नकारात्मकता ज्यादा फैलती है. वहीं, अपने एक बर्थडे पर आमिर खान ने सोशल मीडिया से दूर होने का फैसला कर लिया था. उन्होंने अपने प्रोडक्शन का एक अकाउंट बना रखा है, जिस पर उनकी ​टीम फिल्म से जुड़ी जानकारियां शेयर करती रहती हैं. हॉलीवुड के कई सेलेब्स भी अपने इंटरव्यूज में कह चुके हैं कि वे अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं करना चाहते हैं.

Tags: Aamir khan, Ranbir kapoor, Rani mukerji, Rekha

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)