
हाइलाइट्स
सोशल मीडिया में एक बच्चे का वीडियो वायरल
फ्लाइट की कॉकपिट में बैठा दिखाई दे रहा बच्चा
मामले की डीजीसीए में शिकायत का भी दावा
Surat Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल रहा है जिसमें एक बच्चा विमान के कॉकपिट में पायलट सीट पर बैठा नजर आ रहा है. वायरल वीडियो सूरत का बताया जा रहा है. वीडियो में करीब 5 साल का बच्चा पायलट सीट पर हेडसेट पहने हुए और विमान की स्टीयरिंग व्हील को पकड़े हुए दिखाई दे रहा है. मेन पायलट रनवे पर टेक ऑफ के दिशा निर्देश देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट रनवे पर दौड़ रही है और फिर टेकऑफ करती है.
मालूम हो कि कमर्शियल फ्लाइट में किसी भी यात्री, यहां तक कि एयर होस्टेस को भी बिना अनुमति के कॉकपिट में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती, जबकि वायरल हो रहे वीडियो में पायलट सीट पर एक बच्चा दिखाई दे रहा है. ऐसे में एक छोटी सी गलती से बड़ा हादसा होने का भी खतरा था.
सूरत: चलती विमान में पायलट की सीट पर लड़के के वीडियो से हड़कंप मच गया
गुरुवार को एक चलती विमान के पायलट की सीट पर बैठे एक युवा लड़के का वीडियो वायरल हो गया। माना जाता है कि वीडियो सूरत हवाई अड्डे पर शूट किया गया था जब विमान उड़ान भर रहा था। pic.twitter.com/Wjm7SgmBmA— Prasoon Shukla 🇮🇳प्रसून शुक्ला🇮🇳राष्ट्र प्रथम (@prasoon001shukl) October 14, 2022
DGCA से हुई शिकायत
खबरों की मानें तो कॉकपिट में बैठा बच्चा एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि घटना को लेकर डीजीसीए में शिकायत की गई है. इन दावों में कितनी सच्चाई है फिलहाल नहीं कहा जा सकता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Trending news, Viral video
FIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 19:07 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)