
हाइलाइट्स
पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा पर पूर्व दिग्गज ने कसा तंज
‘राजा की हालिया बयानबाजी ने उनके लिए ही मुश्किलें बढ़ाईं’
नई दिल्ली. रमीज राजा को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से हटाकर नजम सेठी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके बाद से रमीज राजा ने पीसीबी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. वो लगातार पीसीबी पर आरोप लगा रहे हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट ने इस बर्ताव को लेकर रमीज राजा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजा को पीसीबी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद बेवजह का हंगामा करने से बचना चाहिए था.
सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, रमीज पीसीबी के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद, इस तरह का बर्ताव कर रहे हैं, जैसा कोई छोटा बच्चा खिलौना छीन लेने के बाद करता है. उन्होंने आगे कहा कि रमीज राजा भाग्यशाली थे कि नई सरकार ने सत्ता में आने के बाद भी उन्हें पीसीबी चेयरमैन के रूप में कई महीनों तक काम करने का मौका दिया. उन्होंने सीधे राजा को नहीं हटाया, बल्कि उनका समर्थन भी किया.
रमीज राजा को अचानक नहीं हटाया गया: बट
बट ने आगे कहा कि रमीज राजा को हटाने की बात काफी वक्त से चल रही थी, उन्हें अचानक नहीं हटाया गया है. मुझे लगता है कि उनकी हालिया बयानबाजी ने उनके और पीसीबी के रिश्तों में कड़वाहट घोलने का ही काम किया है.
‘रमीज को अब कॉमेंट्री करनी चाहिए’
इस बाएं हाथ के सलामी बैटर ने कहा कि पहले भी लोगों को बर्खास्त किया गया है. लेकिन, किसी ने भी पद से हटाए जाने के बाद इस तरह की बातें या आरोप नहीं लगाए. रमीज को इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए और कुछ शालीनता दिखानी चाहिए. उन्हें अब कॉमेंट्री करने पर फोकस करना चाहिए.
पाकिस्तान की लीग को करोड़ों का घाटा….टूर्नामेंट को बंद करने की योजना बना रहा है पीसीबी
राजा, जिन्हें बीते हफ्ते पीसीबी के अध्यक्ष के रूप में बर्खास्त कर दिया गया था, ने नजम सेठी की अगुआई वाली नई समिति पर गंभीर आरोप लगाए थे. अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में रमीज ने कहा था कि नए बोर्ड मेंबर्स की पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी में कोई दिलचस्पी नहीं है और वे केवल अधिकार चाहते हैं. उन्होंने अपने इस वीडियो में कहा था कि नजम सेठी ने रात 2 बजे ट्वीट किया था कि रमीज राजा बाहर हो गए. क्या यह एक पूर्व कप्तान के लिए आपका सम्मान है? यहां तक कि मुझे दफ्तर जाने और अपना सामान लेने तक की इजाजत नहीं दी गई.
केएल राहुल की LSG को मिला ‘थ्री-डी’ खिलाड़ी, तिहरा वार कर विरोधी टीम का किया खत्म खेल!
रमीज राजा के आरोपों पर पीसीबी ने भी पलटवार किया था और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pakistan, Pcb, Ramiz Raja, Salman butt
FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 22:10 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)