
हाइलाइट्स
रमीज राजा ने जय शाह के बयान को लेकर फिर किया पलटवार.
भारत ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में दी थी शिकस्त.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स में दौरे को लेकर बहस शांत नहीं हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर से भारतीय टीम का विरोध करने की बात कही है. रमीज राजा का मानना था कि यदि टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा.
भारत और पाकिस्तान कट्टर प्रतिद्वंदी माने जाते हैं चाहे फिर मैदान में हो या मैदान के बाहर. वहीं, खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एशिया कप को लेकर एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने साफ किया था कि यदि एशिया कप पाकिस्तान में होगा तो भारत वहां नहीं जाएगा. जिसके बाद से ही बीसीसीआई अध्यक्ष द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है. उन्होंने कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के वनडे वर्ल्ड कप में शामिल न होने को लेकर धमकी दी थी. वहीं, अब एक बार फिर रमीज राजा तिलमिला उठे हैं.
यह सरकार की एक नीति है- रमीज राजा
एशिया कप को लेकर पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘हम वास्तव इस बारे में बात करना नहीं चाहते लेकिन प्रशंसक चाहते हैं कि हम प्रतिक्रिया दें. भारत की तरफ से जो कहानी भारत-पाकिस्तान को लेकर बनाई जा रही है, उससे फैंस में मनमुटाव है. मेरे अनुसार यह सरकार की एक नीति है और पता नहीं भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान आएगी या नहीं. एशिया कप प्रशंसकों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यह एक बहु-देशीय टूर्नामेंट है, हम विरोध करेंगे.’
टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान थे आमने-सामने
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ंत हुई थी. उस दौरान मैदान में 90,000 से अधिक लोग मैदान में मौजूद थे. टीम इंडिया ने इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी थी. इस मुकाबले में टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 83 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. इस जीत के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड जीत से गूंज उठा था. हालांकि, भारत पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर भी उम्मीद थी. लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम ने भारत को मात दे दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, Ramiz Raja, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : December 11, 2022, 00:08 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)