रविशंकर प्रसाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपए का दान दिया - India TV Hindi
Image Source : PTI रविशंकर प्रसाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपए का दान दिया 

पटना: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए शनिवार को 11 लाख रुपये का योगदान दिया। प्रसाद ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के प्रतिनिधियों मोहन सिंह और राजेश पांडेय को 11 लाख रुपये का चेक सौंपा। सिंह बिहार और झारखंड के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के क्षेत्रीय कार्यवाह हैं और पांडेय दक्षिण बिहार आरएसएस के प्रचारक हैं। 

केंद्रीय कानून और न्याय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री प्रसाद ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का योगदान कर वह बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा,‘‘मैं इलाहाबाद उच्च न्यायालय में राम लल्ला का वकील था, जहां हम केस जीते थे, यह बहुत अच्छा होता अगर मुझे उच्चतम न्यायालय में भी मामले पर बहस करने का अवसर मिला होता लेकिन चूंकि मैं कानून मंत्री था,इसलिए मैं इस मामले में बहस नहीं कर सकता था।’’ प्रसाद ने कहा, ‘‘यह गर्व की बात है कि वह भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने जा रहे हैं।’’

मनोहर लाल खट्टर ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए पांच लाख दस हजार रुपए

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए रविवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को पांच लाख दस हजार रुपये का चेक सौंपा। एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, खट्टर ने हरियाणा की ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि समर्पण अभियान’ समिति को चेक सौंपा। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के सचिव डॉ सुरेंद्र जैन और अन्य लोग भी उपस्थित थे। वक्तव्य में कहा गया कि मुख्यमंत्री को श्री राम जन्मभूमि मंदिर की तस्वीर भेंट में दी गई।

READ More...  उत्तर रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट

India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Original Source(india TV, All rights reserve)