e0a4b0e0a4b5e0a580e0a4a8e0a4be e0a49fe0a482e0a4a1e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4a5 e0a4aae0a58de0a4afe0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587
e0a4b0e0a4b5e0a580e0a4a8e0a4be e0a49fe0a482e0a4a1e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4a5 e0a4aae0a58de0a4afe0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587 1

मुंबई. अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाड़ी कहा जाता है. एक्शन से लेकर कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाले अक्षय कुमार असल जिंदगी में बड़े खिलाड़ी रहे हैं. अक्षय कुमार अपने समय के सबसे डिमांडिंग हीरो में से एक हैं. अक्षय कुमार का शादी से पहले कई हीरोइन्स के साथ नाम जुड़ा.

रवीना टंडन के साथ तो अक्षय कुमार ने सगाई भी कर ली थी. हालांकि दोनों का रिश्ता बाद में चला नहीं और रास्ते अलग हो गए. दोनों का रिश्ता टूटने के पीछे कई तरह की खबरें सामने आती रहीं. खबरों में यह भी बताया गया कि अक्षय कुमार रवीना को डेट करने के साथ किसी अन्य हीरोइन के साथ भी रिलेशनशिप में थे. हालांकि इसको लेकर कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं.

प्यार और सगाई के बाद टूट गया रवीना का दिल
अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने साल 1994 में एक फिल्म साथ की थी. फिल्म का नाम था मोहरा. इस फिल्म के सेट पर ही अक्षय और रवीना के रिश्तों की चर्चा शुरू हुई थी. यहीं से दोनों की प्रेमकहानी भी शुरू हो गई. दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. अक्षय कुमार और रवीना ने गुपचुप तरीके से सगाई भी कर ली थी.

हालांकि सगाई में दोनों का परिवार शामिल हुआ था. सगाई के बाद रवीना टंडन ने एक्टिंग छोड़ने का भी फैसला ले लिया था. इतना ही नहीं रवीना टंडन ने सगाई के बाद दूसरे प्रोजेक्ट साइन करने भी बंद कर दिए थे. हालांकि सगाई के कुछ ही दिनों बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और दोनों ने रिश्ते को खत्म कर लिया.

READ More...  सोनाली बेंद्रे का बॉडी शेमिंग पर शॉकिंग खुलासा, बोलीं- 'कहा जाता था- बहुत पतली हो, इसलिए...'

अक्षय कुमार का कई हीरोइन्स के साथ जुड़ा नाम
अक्षय कुमार का बॉलीवुड की कई हीरोइन्स के साथ नाम भी जुड़ चुका है. हीरोइन्स की लिस्ट में रेखा जैसी बड़ी स्टार भी शामिल हैं. साथ ही शिल्पा शेट्टी के साथ भी अक्षय कुमार के अफेयर की खबरें जोरों पर रहीं. हालांकि इसको लेकर किसी भी स्टार ने खुलकर बात नहीं की. लेकिन पुराने रिश्तों की खबरें आज भी फैन्स में दिलचस्पी जगाती हैं. आज भी फैन्स अपने चहेते कलाकारों की निजी जिंदगी को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं.

Tags: Akshay kumar, Bollywood news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)