
रांची. झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. यहां एक होटल के कमरे में पिता और पुत्र की गला रेत कर हत्या से सनसनी फैल गई है. घटना चुटिया थाना क्षेत्र के होटल शिवालिक की है. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम हजारीबाग (Hazaribagh) निवासी नागेश्वर मेहता और बेटे अभिषेक मेहता की गला रेत कर हत्या कर दी गई. यह दोनों शनिवार को होटल में आए थे और कमरा नंबर 201 में ठहरे हुए थे. वारदात से पहले दोनों मृतकों को नशा देने की आशंका जताई जा रही है जिससे वो बेसुध हो गए और हत्यारों ने आसानी से गला रेत कर उनकी हत्या कर दी. इस डबल मर्डर (Double Murder) का पता तब चला जब नागेश्वर मेहता के होने वाले दामाद होटल शिवालिक पहुंचे और उनके कमरे में गए. यहां पिता और पुत्र दोनों का खून से लथपथ लाश देख कर उनके होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल होटलकर्मियों को इसकी जानकारी दी.
सूचना मिलने पर रांची के सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, कोतवाली डीएसपी सहित पुलिस की टीम फौरन घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मुआयना करने के बाद तफ्तीश शुरू की. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है जो टेक्निकल साक्ष्यों (सबूतों) को इकट्ठा करने का काम कर रही है. सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक अंजान व्यक्ति को पिता-पुत्र के कमरे में जाते देखा गया जिससे यह आशंका जताई जा रही है शायद उसी ने दोनों की गला रेतकर हत्या की है.
रांची सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि होटल के कमरे में पिता और पुत्र की चाकू से गला रेत कर हत्या की गई है. अब तक एक आरोपी की संलिप्तता की जानकारी मिली है. पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है. इस सिलसिले में मृतकों के परिजनों और उनके होने वाले दामाद से पूछताछ की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Double Murder, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : July 10, 2022, 21:25 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)