राखी सावंत (Rakhi Sawant) ‘हॉलीवुड’ में एंट्री करने जा रही हैं. अपने ट्रांसफॉर्मेशन का उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जो लोगों को हैरान कर हैं.
मुंबई. राखी सावंत (Rakhi Sawant) बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं. पसर्नल लाइफ को लेकर चर्चाओं में फिर आईं राखी सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल में उन्होंने ऐलान किया कि वह अब ‘हॉलीवुड’ में एंट्री करने जा रही हैं. अपने ट्रांसफॉर्मेशन का उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जो लोगों को हैरान कर रहा है हैं. राखी सावंत (Rakhi Sawant) एडिटिड वीडियो शेयर कर रहती हैं. इन वीडियो में वह रीफेस एप का इस्तेमाल करते हुए दूसरी एक्ट्रेस के चेहरे से खुद का चेहरा बदल देती है. कई बॉलीवुड ऐक्ट्रेस के साथ ऐसा करने के बाद अब राखी ने हॉलीवुड की तैयारी कर ली है. इस बार उन्होंने हॉलीवुड फिल्म ‘प्रोमिसिंग यंग वुमेन’ की एक्ट्रेस कैरी मुलिगन के वीडियो में चेहरा बदला है. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें उन्होंने हॉलीवुड के कुछ पॉपुलर किरदार पर खुद को डीपफेक किया हुआ है. राखी ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘हॉलीवुड मैं आ गई हूं.’ इसके साथ उन्होंने हैशटैग के साथ नर्स राखी और राखी सावंत लिखा है.
राखी के इस वीडियो पर लोग फनी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप सच में हॉलीवुड को डिसर्व करती हो, आपका फेस हॉलीवुड के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. वहीं दूसरे यूजर को राखी का नर्स वाला अवतार पसंद आया.इससे पहले भी राखी ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,’मैं हॉलीवुड में अगर काम करूंगी तो कैसा लगेगा.’ राखी का ये वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हुआ था.
आपको बता दें कि हाल ही में राखी सावंत ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई राज खोले हैं.
Original Source(india TV, All rights reserve)