
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने जब से अपने मां बनने की खुशखबरी को सोशल मीडिया पर अनाउंस किया है, तब से उन्हें खूब बधाईयां मिल रही हैं. अब हर कोई कपूर परिवार के नए मेहमान का इंतजार कर रहा हैं. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के पापा और आलिया के मम्मी बनने के बाद अब ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत (Rakhi Sawant) भी मां बनने के लिए बेताब हैं. हाल ही में उन्होंने ये ख्वाहिश फिर जाहिर की है.
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने सरेआम एक बार फिर मां बनने की अपनी इच्छा को जाहिर किया है. सोशल मीडिया पर ‘ड्रामा क्वीन’ का एक वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुद इस बात का इजहार पैपराजी के सामने किया है.
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राखी अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ अस्पताल से बाहर आती दिखाई दे रही हैं. वहां पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं और आलिया की प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल करते हैं. तब राखी आपनी इच्छा को जाहिर करती हुई कहती हैं, ‘मैं कब मां बनूंगी?’
राखी आगे कहती हैं, ‘मैं चाहती हूं मां बनना. शादी से पहले भी खुशखबरी आए तो चिंता नहीं. मैं जब भी खुशखबरी दूंगी तो उसके अगले दिन ही शादी कर लूंगी. आजकल तो ऐसा ही चल रहा है ना. लेकिन ऐसा करना गुनाह है न… मैं ऐसा नहीं करूंगी, ईश्वर मुझे माफ नहीं करेंगे. मुझे तो सिर्फ इतना पता है कि मेरी कोख से जो जन्म लेगा वो मसीहा जन्म लेगा, जो सेवियर होगा… इस देश के लिए. जो मर्डर, अपराध में फंसे लोगों को रास्ता दिखाएगा. हो सकता है ना ऐसा, क्योंकि आप लोग तो जानते हो मैं कितनी अच्छी लड़की हूं.
वहीं, इसके बाद राखी ने खुद को ‘राखी मां’ से भी बुलाया और आस-पास खड़े फैंस से खुद का जयकारा भी लगवाया. आपको बता दें कि राखी सावंत इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ रह रही हैं. उन्होंने हाल ही में ईटाइम्स के साथ बातचीत में इसकी पुष्टि की थी. उन्होंने कहा था कि हां, आदिल और मैं साथ साथ हैं और एक साथ रहते हैं. आदिल जल्द ही मुंबई में शिफ्ट हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rakhi sawant
FIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 08:01 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)