
हाइलाइट्स
1993 में आई फिल्म ‘तिरंगा’ देशभक्ति पर थी आधारित.
दोनों ही कलाकार मूडी थे और अपनी शर्तों पर काम करते थे.
मुंबई. देशभक्ति पर आधारित फिल्म ‘तिरंगा’ (Tirangaa) जब आई थी तो इसे सभी ने पसंद किया था. फिल्म में एक तरफ राजकुमार (Raaj Kumar) थे तो दूसरी तरफ नाना पाटेकर (Nana Patekar) थे. ये दोनों ही कलाकार मनमौजी थे और अपनी शर्तों पर काम करना पसंद करते थे. फिल्म में अपने अभिनय से प्रभावित करने वाले ये दोनों कलाकार सेट पर एक दूसरे से ज्यादा बात नहीं करते थे. शॉट ओके होने के बाद दोनों अलग-अलग बैठ जाया करते थे. आइए, आपको फिल्म से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताते हैं.
फिल्ममेकर मेहुल कुमार ने अपनी फिल्म ‘तिरंगा’ के लिए इन दोनों कलाकारों का चयन किया था. 1993 में आई इस एक्शन ड्रामा में राजकुमार ने ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिंह का और नाना पाटेकर ने इंस्पेक्टर शिवाजी राव वाघले का किरदार निभाया था. निर्माता निर्देशक मेहुल कुमार (Mehul Kumar) के लिए इन दोनों दिग्गज और मूडी कलाकारों से साथ काम करवाना आसान नहीं था.
जाहिल मानते थे…
मेहुल पहले भी कई फिल्मों में राजकुमार के साथ काम कर चुके थे इसलिए उन्हें राजकुमार के स्वभाव का अंदाजा था. जब ‘तिरंगा’ की प्लानिंग हो रही थी तो मेहुल के जेहन में सबसे पहले राजकुमार का ही नाम था. वहीं, दूसरी ओर जब नाना का नाम भी फिल्म के लिए सामने आया तो मेहुल को लग रहा था कि दोनों को साथ लेना आसान नहीं रहेगा. खबरों के अनुसार, जब मेहुल ने राजकुमार को बताया था कि फिल्म में नाना भी होंगे तो उनका कहना था, ‘सुना है, वह जाहिल है.’
सेट पर नहीं होती थी बातचीत
नाना पाटेकर ने भी राजकुमार के बारे में बहुत कुछ सुन रखा था. राजकुमार सीधे बोलने में वे विश्वास करते थे और अक्सर साथी कलाकारों को कुछ भी कर दिया करते थे. इसे लेकर नाना ने फिल्ममेकर मेहुल को साफ कह दिया था कि यदि राजकुमार ने उनके काम में कोई दखलअंदाजी की तो वे फिल्म बीच में ही छोड़ देंगे. खबरों की मानें तो दोनों ही कलकार सीन होने के बाद सेट पर आपस में बात नहीं किया करते थे.
भले ही दोनों मूडी कलाकारों ने आपस में कम बातें कीं लेकिन मेहुल की यह फिल्म सफल साबित हुई. खासकर फिल्म के डायलॉग काफी हिट हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Nana patekar
FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 06:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)