e0a4b0e0a4bee0a49ce0a497e0a580e0a4b0 e0a49ce0a4bce0a582 e0a4b8e0a4abe0a4bee0a4b0e0a580 e0a495e0a58b e0a49ce0a4b2e0a58de0a4a6 e0a4ae
e0a4b0e0a4bee0a49ce0a497e0a580e0a4b0 e0a49ce0a4bce0a582 e0a4b8e0a4abe0a4bee0a4b0e0a580 e0a495e0a58b e0a49ce0a4b2e0a58de0a4a6 e0a4ae 1

राजगीर. बिहार के नालंदा (Nalanda) जिला स्थित राजगीर ज़ू सफारी (Rajgir Zoo Safari) को जल्दी ही बड़ा तोहफा मिलने वाला है. यहां सात विदेशी नस्ल के जानवरों को मंगाया जा रहा है. बताया जाता है कि राजगीर ज़ू सफारी में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से सात नस्ल के 36 जानवर मंगाये जा रहे हैं जिनमें हिरण प्रजाति के इंपाला, जिराफ, जेब्रा, ओरिक्स, दो सींग वाला गैंडा, अफ्रीकी लायन, नाइल क्रोकोडाइल शामिल है. इसके लिए दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने अनुमति प्रदान कर दी है. जिसके बाद अब ज़ू अथॉरिटी ऑफ इंडिया से प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजगीर ज़ू सफारी में इन सभी 36 जानवरों को मंगाया जाएगा.

इन जानवरों के आने से राजगीर ज़ू सफारी की शोभा को चार चांद लग जाएगा, और देश-विदेश के पर्यटक देशी-विदेशी जानवरों को एक जगह पर खुले में देख सकेंगे. अभी यहां बाघ, शेर, हिरण, भालू जैसे बड़े जानवर मौजूद हैं. राज्य सरकार इसे और बेहतर ढंग से बनाने के लिए प्रयास कर रही है.

बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर ज़ू सफारी का उद्घाटन किया था जिसके बाद 16 फरवरी, 2022 से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया था. 191.12 हेक्टेयर में फैला राजगीर ज़ू सफारी न सिर्फ पर्यटन के लिहाज से बल्कि घूमने आने वाले लोगों के लिए रोमांच से भरा है क्योंकि वो यहां शेर से लेकर दूसरे जानवरों को भी बंद गाड़ी में बैठ कर खुले में विचरते देख सकेंगे.

READ More...  स्मृति शेष: मोदी सरकार में मंत्री रहे शिवप्रसाद शुक्ला को जब मुलायम ने लगाई थी फटकार, दी थी राजनीति की सबसे बड़ी सलाह

Tags: Bihar News in hindi, Nalanda news, South africa

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)