e0a4b0e0a4bee0a49ce0a4b8e0a58de0a4a5e0a4bee0a4a8 e0a495e0a58be0a49fe0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a581e0a488 e0a485e0a4a8e0a582
e0a4b0e0a4bee0a49ce0a4b8e0a58de0a4a5e0a4bee0a4a8 e0a495e0a58be0a49fe0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a581e0a488 e0a485e0a4a8e0a582 1

हाइलाइट्स

दूल्हे की ख्वाहिश…ईश्वर ने जैसे मेरी दुनिया में रंग भरे हैं, मेरे बाद किसी और की दुनिया रंगीन हो
परिवार के छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपने माता-पिता से मनुहार करके नेत्रदान के संकल्प पत्र भरवाए

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में पहली बार न केवल शादी समारोह (Marriage function) में सात फेरों के साथ वर-वधु ने नेत्रदान का संकल्प कर एक अनोखी मिसाल कायम की गई है, बल्कि 250 अधिक मेहमानों से भी नेत्रदान (Eye donation) का संकल्प करवाया. इतना ही नहीं शादी समारोह में नेत्रदान के प्रति जागरुकता को लेकर एक झांकी सजाई और पूरे समारोह को ही नेत्रदान जागरुकता अभियान समारोह में बदल दिया गया. समारोह में मेहमानों के लिए एलईडी पर नेत्रदान जागरुकता का संदेश देते हुए वीडियो और नेत्रदान के कार्य को प्रेरित करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं के संदेश लगाए गए थे.

नेत्रदान के प्रति जागरुकता को लेकर अनोखी झांकी निकाली गई. बारात में आए मेहमानों ने भी वर-वधु को नेत्रदान का संकल्प पत्र सौंपकर एक अनूठा उपहार दिया. ढाई सौ से अधिक लोगों ने एक साथ नेत्रदान का संकल्प लेकर शादी समारोह को यादगार बना दिया. बाराती ही नहीं बल्कि दूल्हे ने भी अपने हाथ में नेत्रदान-महादान का संदेश लिखा हुआ कटआउट लहराया और नेत्रदान के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाई.

Bharat Jodo Yatra: कोटा में राहुल गांधी के सामने में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, हड़कंप मचा

आपके शहर से (कोटा)

राजस्थान
कोटा

राजस्थान
कोटा

बारात को नेत्रदान का संदेश देती झांकी में बदला
एक साथ इतनी संख्या में नेत्रदान का संकल्प पत्र भरने का कोटा में पहला मामला बताया जा रहा है. नेत्रदान के प्रति आमजन में जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से संस्था के ज्योति मित्र, राठौर सौशल ग्रुप के अध्यक्ष सोनू साहू ने अपने विवाह समारोह को ही वृहद नेत्रदान जागरुकता शिविर का रूप दे दिया. परिवार में नेत्रदान के प्रति जागरुकता को बढ़ते हुए देखने पर सोनू ने एक और अनोखा निर्णय लिया. उन्होंने अपनी पूरी बारात को ही नेत्रदान का संदेश देती झांकी में बदल दिया. सोनू और अंतिमा के विवाह समारोह के दौरान घर परिवार के छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपने माता-पिता से मनुहार करके नेत्रदान के संकल्प पत्र भरवाए.

READ More...  Indian Railways: खुशखबरी! अब झांसी मंडल के इन स्टेशनों पर भी रुकेंगी सुपरफास्ट ट्रेनें, जानें सब

नेत्रदान को परिवार में परंपरा बनाने का संदेश
इस मौके पर दूरदराज से आने वाले लोग नेत्रदान संकल्प के लिए काउंटर पर आये और पहली बार उन्होंने जाना कि मृत्यु के बाद भी आंखें काफी समय तक जीवित रहती हैं और वह किसी के जीवन को रोशन कर सकती हैं. बारात में दूल्हे के हाथ में नेत्रदान महादान का संदेश देते हुए एक कटआउट था. इसी तरह बारात में आए हुए मेहमानों के पास भी नेत्रदान-महादान का संदेश देते हुए तख्तियां थीं. बारात में नेत्रदान का संदेश देती हुई एक झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही, जिसके माध्यम से ” नेत्रदान को परिवार में परंपरा बनायें” का संदेश दिया गया. दूल्हे सोनू राठौड़ ने बताया कि जैसे ईश्वर ने मेरी दुनिया में रंग भरे हैं, मैं चाहता हूं कि मेरे इस दुनिया से जाने के बाद किसी और की दुनिया भी रंगीन हो सके.

Tags: Eye Donation, Kota news, Marriage ceremony, Rajasthan news in hindi, Unique wedding

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)