
बूंदी. राजस्थान के कोटा संभाग के बूंदी जिले में शनिवार को ऐतिहासिक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां चौथ माता (Chauth Mata) को 101 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई (Chunari Festival) गई. स्वर्गीय किशनी देवी गुलाबवानी की स्मृति में पहले 101 मीटर चुनरी यात्रा निकाली गई. यह यात्रा रेतवाली महादेव लंका गेट से चौथमाता मंदिर (बाणगंगा) तक निकाली गई. माता जी के जयघोष और बाजे गाजे के साथ निकाली गई इस यात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया.
चुनरी यात्रा बूंदी में लंका गेट रोड से शहर के प्रमुख मार्ग सब्जी मंडी रोड और कोटा रोड से होते हुए चौथ माता मंदिर पहुंची. चुनरी यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. इस दौरान जगह-जगह शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई. सिंधी समाज की ओर से झूलेलाल चौक पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. यहां मुकेश जयसिंघानी, किशन धनवानी, प्रदीप रंगवानी, धर्मदास नारवानी, हरीश कालरा, गंगाराम गुलाबावानी और दिलीप गुलाबावानी समेत समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. चौथ माता मंदिर पर सभी के लिए लंगर और प्रसादी रखी गई.
पुस्तक का किया विमोचन
इससे पहले आयोजित कार्यक्रम में किशनी देवी के जीवन पर आधारित एक पुस्तक ‘एक आत्मिक प्रेम की अमर कथा’ का विमोचन किया गया. समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं राजस्थान कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा रहे. सिंधी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष मंगुमल टेकवानी ने बताया कि शिव कीर्तन मंडल और महिला मंडल की ओर से सभी गणमान्यों को पुस्तक की एक प्रति भेंट की गई.
चार साल पहले 51 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई थी
किशनीदेवी के पति शोभाराम गुलाबवाली ने चार साल पहले भी चौथ माता को 51 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई थी. गुजरात के सूरत में कपड़े का कारोबार करने वाले शोभाराम ने सूरत में स्पेशल ऑर्डर देकर यह चुनरी बनवाई थी. शोभाराम ने बताया कि चौथ माता को 51 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाने के बाद उनकी पत्नी की इच्छा थी अब 101 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई जाये.
69 साल से लगातार कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं
बकौल शोभाराम पत्नी का यह सपना पूरा करने के लिये इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. शोभाराम बीते 69 साल से लगातार कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं. इसके लिये वे प्रतिवर्ष सात नदियों का पानी लेकर आते हैं. फिर उसे यहां के पानी में मिलाकर कावड़ निकालते हैं. यह कावड़ यात्रा हर वर्ष बूंदी से 21 किलोमीटर दूर रामेश्वर महादेव जाती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bundi, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Religious
FIRST PUBLISHED : June 05, 2022, 08:29 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)