e0a4b0e0a4bee0a49ce0a4b8e0a58de0a4a5e0a4bee0a4a8 e0a49be0a4a4e0a58de0a4a4e0a580e0a4b8e0a497e0a4a2e0a4bc e0a494e0a4b0 e0a49de0a4be

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को फिर से लागू करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. बिहार (Bihar) के बाद अब यूपी (UP)  में भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग होने लगी है. मंगलवार को लोकसभा (Loksabha) में बीएसपी सांसद श्याम सिंह यादव ने शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग की है.

आपको बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे राज्यों ने पुरानी पेंशन स्कीम को लागू कर दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या देश में एक बार फिर से पुरानी पेंशन योजना लागू होने जा रही है?पिछले महीने ही झारखंड सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मंजूरी दी थी. इससे पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा कर चुके हैं. ऐसे में मंगलवार को संसद के मॉनसून सत्र के दौरान यह मामला एक बार फिर से उठाया गया.

old pension scheme, lok sabha, mp, up, bihar, jharkhand, rajasthan, old pension schemes restored in india, modi government, National Pension System, new pension scheme, Old age pension scheme, Old pension, old pension scheme in bihar, old pension system, Pension scheme, Pension Yojana, purani pension yojna, rajasthan old pension schemse, what is old pension scheme, पुरानी पेंशन योजना, बिहार, यूपी, पुरानी पेंशन योजना को लेकर संसद में सवाल-जवाब, लोकसभा, बीएसपी, सांसद, श्याम सिंह यादव, शून्यकाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड,

पिछले महीने ही झारखंड सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मंजूरी दी थी.

पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का मुद्दा संसद में उठा
बीएसपी सांसद ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना सही थी और उससे रिटायरमेंट के बाद लोगों को ठीक से गुजारा हो जाता था. नई पेंशन स्कीम में लोगों को रिटायरमेंट के बाद काफी परेशानी झेलनी पड़ती
है. लोगों को ठीक से गुजारा नहीं हो पाता है. साथ ही इस पेंशन स्कीम में लोगों को बहुत कम पेंशन मिलती है.

2004 से पूरे देश में पुरानी पेंशन योजना बंद है
गौरतलब है कि देश में एक अप्रैल 2004 से पुरानी पेंशन योजना बंद है. पुरानी पेंशन योजना को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से बदल दिया गया था. पिछले दिनों ही यूपी और बिहार के कई जिलों में इसको लेकर आंदोलन हुए थे. बिहार में नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम संगठन के लोगों ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा हक है और इसे लेकर रहेंगे. लागों ने कहा कि किसी भी कर्मी का पेंशन बुढ़ापे का सहारा होता है.

Old Pension Restoration Demonstration, Vidhan Sabha Siege in Monsoon Session, Pension Employees Protest, Himachal Pradesh Government, New Pension Employees Federation Rally, Kullu Pension Employees Demonstration, Kullu News, Kullu News Today, Kullu Latest News, Kullu City News, Shimla News, Shimla News Today, Himachal Pradesh News, Himachal Pradesh News Today, Himachal Pradesh Latest News, Himachal Pradesh Hindi News, Chief Minister Jai Ram Thakur, पुरानी पेंशन बहाली कर्मचारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, मानसून सत्र में ​हिमाचल विधानसभा का घेराव,

READ More...  Indian Railways: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर फिर आंदोलन तेज करने की तैयारी में रेलकर्मी, संसद सत्र से पहले बनाएंगे रणनीति 
पिछले दिनों ही यूपी और बिहार के कई जिलों में इसको लेकर आंदोलन हुए थे.

आपको बात दें कि पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत कर्मियों को सेवानिवृत्त होने के पश्चात पेंशन प्राप्त होता है, जिससे कर्मी अपने बाल बच्चों और परिवारों का पालन पोषण करते हैं. ऐसे में रिटायरमेंट के बाद लोगों का आरोप है कि नई पेंशन योजना लागू होने से न परिवार चला पा रहे हैं औऱ न हीं अपने पेट भर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2022: बाजारों में इस साल फैंसी और आकर्षक डिजाइनर राखियों की डिमांड है सबसे ज्यादा, जानें रेट्स

ऐसे में अब कई राज्य सरकारों का कहना है कि कोरोना के प्रभाव और केंद्र सरकार के असहयोग के कारण राज्य बड़े आर्थिक फैसले नहीं ले रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकारों के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या वह कर्मचारियों को केंद्र के स्तर पर ही महंगाई भत्ता दे या फिर पुरानी पेंशन योजना को प्राथमिकता दे?

Tags: Lok sabha, National pension, Old Peoples, Pension fund, Pension scheme

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)