e0a4b0e0a4bee0a49ce0a4b8e0a58de0a4a5e0a4bee0a4a8 e0a4ace0a4a6e0a4aee0a4bee0a4b6e0a58be0a482 e0a4a8e0a587 dsp e0a4aae0a4b0 e0a4a6e0a4be

हाइलाइट्स

धौलपुर के राजखेड़ा इलाके में हुई वारदात
पुलिस ने बदमाशों के पैरों में मारी गोलियां
बदमाशों के खिलाफ दो थानों में दर्ज किए केस

हरवीर शर्मा.

धौलपुर. राजस्थान में बेखौफ हो रहे बदमाशों ने अब धौलपुर में पुलिस उपाधीक्षक पर ही गोली दाग दी. बदमाशों ने पहले अपनी बहन का लग्न टीका ले जा रहे बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी. वारदात के बाद भाग रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में धरदबोचा. इसी दौरान बदमाशों ने डीएसपी पर गोली दाग दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलाईं तो वे बदमाशों के पैरों में लगी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग थानों में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ राजाखेडा थाना इलाके में हुई. हरकंद का पुरा गांव निवासी युवक ऋषिकेश उर्फ भोला ठाकुर शुक्रवार रात को अपनी बहन का लग्न टीका लेकर आगरा जिले के फतेहाबाद जा रहा था. उसी दौरान सामलियापुरा गांव के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसे गोली मार दी. गोली मारने के बाद में आरोपी युवक मनियां की ओर भाग निकले. गोली कांड की सूचना पर तत्परता दिखते हुए मनियां डीएसपी दीपक खंडेलवाल की अगुवाई में पुलिस ने राजाखेड़ा-मनियां रोड पर नाकाबंदी कर दी.

आपके शहर से (धौलपुर)

राजस्थान
धौलपुर

राजस्थान
धौलपुर

गोली डीएसपी की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी
इसी दौरान पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से बिचोला मोड़ के पास मुठभेड़ हो गई. आरोपी युवकों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैरों में गोलियां लगी. गनीमत रही कि बाइक सवार युवकों की ओर से की गई फायरिंग में गोलियां डीएसपी दीपक खंडेलवाल की बुलेट प्रूफ जैकेट और दिहौली पुलिस थाने के वाहनों पर लगी. बदमाशों के गोलियां लगने के बाद पुलिस ने उनको दबोच लिया. बदमाशों की पहचान विष्णु उर्फ भूरा भगत निवासी करका खेरली और नीरज जाट निवासी महेन्द्र सिंह का अड्डा थाना दिहौली के रूप में हुई है.

बदमाशों से पुलिस ने जब्त किए हथियार
एसपी सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 12 बोर की एक बंदूक और 315 बोर के देशी कट्टे सहित जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी विष्णु भगत दिहौली थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ फायरिंग के पहले भी मामले दर्ज हैं. बदमाशों की फायरिंग में घायल हुए ऋषिकेश उर्फ भोला ठाकुर को पहले उपचार के लिए राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करया गया. बाद में उसे वहां से उपचार के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है.

हमले में पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है
ऋषिकेश उर्फ भोला ठाकुर की ओर से विष्णु उर्फ भूरा भगत और नीरज के खिलाफ राजाखेड़ा थाने में मामला दर्ज कराया गया है. मनियां डीएसपी दीपक खंडेलवाल की ओर से मनियां थाने में विष्णु उर्फ भूरा भगत और नीरज जाट के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में ऋषिकेश पर हमले में पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है. उसे ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है.

Tags: Crime News, Dholpur news, Firing, Rajasthan news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत की पहली स्वदेश निर्मित चालकरहित मेट्रो कार का उद्घाटन किया