e0a4b0e0a4bee0a49ce0a582 e0a4b6e0a58de0a4b0e0a580e0a4b5e0a4bee0a4b8e0a58de0a4a4e0a4b5 e0a495e0a587 e0a4aae0a4b0e0a4bfe0a4b5e0a4be

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) दिल का दौरा पड़ने के बाद से एम्स में भर्ती हैं. उन्हें आईसीयू में रखा गया है. राजू श्रीवास्तव के मैनेजर से पता चला था कि कॉमेडियन का ब्रेन निष्क्रिय हो गया है. वे बेहोशी की हालत में हैं. अब राजू श्रीवास्तव के परिवार ने उनकी सेहत की जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया है.

राजू श्रीवास्तव के परिवार ने जानकारी दी है कि कॉमेडियन की सेहत स्थिर बनी हुई है. इंस्टाग्राम पर साझा किए बयान में लिखा है, ‘राजू श्रीवास्तव की तबीयत स्थिर है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. डॉक्टरों की टीम अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उनके स्वास्थ्य का ख्याल रख रही है.’

Raju Srivastava Health update, Raju Srivastava, Raju Srivastava news, Raju Srivastava family, Raju Srivastava fans, Raju Srivastava shows, Raju Srivastava life, राजू श्रीवास्तव हेल्थ अपडेट, राजू श्रीवास्तव लाइफ

राजू श्रीवास्तव की सेहत स्थिर है. (फोटो साभार: [email protected])

राजू श्रीवास्तव के परिवार ने की लोगों से खास अपील
बयान के आखिर में लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देन की अपील की गई है. नोट में आगे लिखा है, ‘आप सभी शुभचिंतकों को उनके लिए निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.आप सबसे अपील है कि अफवाहों या फर्जी खबरों पर ध्यान न दें.’ बता दें कि 58 साल के राजू श्रीवास्तव बुधवार को जब जिम में वर्कआउट कर रहे थे, तब उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.

वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रीवास्तव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजू श्रीवास्तव को एंजियोप्लास्टी के बाद आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉ. नितीश नाइक की देखरेख में कॉमेडियन का इलाज चल रहा है. डॉक्टर इंतजार करने की जरूरत पर जोर दे रहे हैं. कॉमेडियन की पत्नी बीते दो दिनों से दिल्ली में हैं.

READ More...  अर्जुन कपूर संग पूल मस्ती, करीना के साथ लंदन में बिखेरा जलवा, मलाइका ने इशारों में दिए दोबारा शादी के संकेत

कॉमेडी शो से मिली थी लोकप्रियता
राजू श्रीवास्तव काफी लंबे समय से एंटरटेनमेंट की दुनिया में सक्रिय हैं, हालांकि ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में नजर आने के बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी. दर्शक उन्हें ‘बाजीगर’, ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’, ‘मैंने प्यार किया’ जैसी फिल्मों में अभिनय करते हुए भी देखा था. एक्टर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आए थे.

Tags: Comedian, Health Update

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)