
मुंबई: राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम काफी मेहनत से बनाया था. लेकिन कहते हैं ना कि अधिक सफलता से आदमी का दिमाग भी खराब हो जाता है, कुछ ऐसा ही हुआ था राजेश खन्ना के साथ भी. काका के नाम से मशहूर इस एक्टर को जिस बी आर चोपड़ा ने पहली राजेश को पहली हिट फिल्म ‘इत्तेफाक’ का स्वाद चखाया, एक बार उन्हीं को बुरी तरह परेशान कर दिया था. चलिए बताते हैं ये दिलचस्प किस्सा.
पहले के दौर में आज की तरह इंटरनेट नहीं था, लोगों को कहीं दूर-दराज संदेश पहुंचाने में काफी मुश्किल होती थी. राजेश खन्ना स्टारर फिल्म ‘कर्म’ बी आर चोपड़ा ने बनाई थी. बी आर चोपड़ा श्रीनगर में पूरा सेट सजा कर बैठे थे. लोकेशन और रिहर्सल के लिए फिल्म के सारे एक्टर्स दो दिन पहले ही पहुंच गए थे. शूटिंग वाले दिन पूरा क्रू राजेश का इंतजार कर रहा था. जिस दिन राजेश को आना था, उस दिन आस-पास रहने वाले कई फैंस भी पहुंचें हुए थे.
राजेश खन्ना नहीं पहुंचें श्रीनगर
एयरपोर्ट पर कार लेकर पहुंचें शख्स ने राजेश खन्ना को ढूंढना शुरू किया लेकिन उनका कहीं अता-पता नहीं था. सारे पैसेंजर उतरे लेकिन हवाई जहाज से काका नहीं उतरे, उतरते भी कैसे क्योंकि वह तो आए ही नहीं थे. ना खुद आए और ना ही कोई संदेश आया. हैरान परेशान बी आर चोपड़ा ने जब मुंबई में फोन कर राजेश के ना आने की वजह जाननी चाही तो सेक्रेटरी से पता चला कि वह मुंबई में ही हैं.
हवाई जहाज से अपने बावर्ची को भेजा
बी आर चोपड़ा ने एक दिन इंतजार किया, दो दिन किया, तीसरा दिन भी बीत गया. परेशान बी आर चोपड़ा से राजेश खन्ना ना तो फोन पर बात कर रहे थे, ना ही कोई मैसेज दे रहे थे. तीन दिन बीतने के बाद भी राजेश खुद तो नहीं आए लेकिन उनका बावर्ची जिसका नाम गोपाल था, वह बिजनेस क्लास के हवाई टिकट पर श्रीनगर पहुंचा.
बावर्ची लेकर आया था राजेश खन्ना का संदेश
बावर्ची राजेश खन्ना का संदेश लेकर आया था. उसने बी आर चोपड़ा को बताया कि काकाजी की तबीयत खराब है, इसलिए वो शूटिंग पर नहीं आ सकते. ये सुनकर बी आर चोपड़ा की क्या हालत हुई होगी, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. फिल्म के सेट को बनाने में और वहां पूरा शूटिंग से संबंधित सारा तामझाम ले जाने में काफी वक्त और पैसा खर्च होता है. लेकिन इसकी परवाह सुपरस्टार काका को कहां ?
(नोट-ये जानकारी यासिर उस्मान की किताब कुछ लोग तो कहेंगे से ली गई है)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: B R Chopra, Entertainment Throwback, Rajesh khanna
FIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 10:44 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)