e0a4b0e0a4bee0a49ce0a587e0a4b6 e0a496e0a4a8e0a58de0a4a8e0a4be e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a495e0a4b6e0a58de0a4aee0a580e0a4b0
e0a4b0e0a4bee0a49ce0a587e0a4b6 e0a496e0a4a8e0a58de0a4a8e0a4be e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f e0a495e0a4b6e0a58de0a4aee0a580e0a4b0 1

मुंबई: राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम काफी मेहनत से बनाया था. लेकिन कहते हैं ना कि अधिक सफलता से आदमी का दिमाग भी खराब हो जाता है, कुछ ऐसा ही हुआ था राजेश खन्ना के साथ भी.  काका के नाम से मशहूर इस एक्टर को जिस बी आर चोपड़ा ने पहली राजेश को पहली हिट फिल्म ‘इत्तेफाक’ का स्वाद चखाया, एक बार उन्हीं को बुरी तरह परेशान कर दिया था. चलिए बताते हैं ये दिलचस्प किस्सा.

पहले के दौर में आज की तरह इंटरनेट नहीं था, लोगों को कहीं दूर-दराज संदेश पहुंचाने में काफी मुश्किल होती थी. राजेश खन्ना स्टारर फिल्म ‘कर्म’ बी आर चोपड़ा ने बनाई थी. बी आर चोपड़ा श्रीनगर में पूरा सेट सजा कर बैठे थे. लोकेशन और रिहर्सल के लिए फिल्म के सारे एक्टर्स दो दिन पहले ही पहुंच गए थे. शूटिंग वाले दिन पूरा क्रू राजेश का इंतजार कर रहा था. जिस दिन राजेश को आना था, उस दिन आस-पास रहने वाले कई फैंस भी पहुंचें हुए थे.

राजेश खन्ना नहीं पहुंचें श्रीनगर
एयरपोर्ट पर कार लेकर पहुंचें शख्स ने राजेश खन्ना को ढूंढना शुरू किया लेकिन उनका कहीं अता-पता नहीं था. सारे पैसेंजर उतरे लेकिन हवाई जहाज से काका नहीं उतरे, उतरते भी कैसे क्योंकि वह तो आए ही नहीं थे. ना खुद आए और ना ही कोई संदेश आया. हैरान परेशान बी आर चोपड़ा ने जब मुंबई में फोन कर राजेश के ना आने की वजह जाननी चाही तो सेक्रेटरी से पता चला कि वह मुंबई में ही हैं.

READ More...  विक्की कौशल के साथ सारा अली खान की PHOTOS हुईं वायरल, मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहने दिखीं एक्ट्रेस

हवाई जहाज से अपने बावर्ची को भेजा
बी आर चोपड़ा ने एक दिन इंतजार किया, दो दिन किया, तीसरा दिन भी बीत गया. परेशान बी आर चोपड़ा से राजेश खन्ना ना तो फोन पर बात कर रहे थे, ना ही कोई मैसेज दे रहे थे. तीन दिन बीतने के बाद भी राजेश खुद तो नहीं आए लेकिन उनका बावर्ची जिसका नाम गोपाल था, वह बिजनेस क्लास के हवाई टिकट पर श्रीनगर पहुंचा.

ये भी पढ़िए-जेम्स कैमरून ने बॉलीवुड के ‘नंबर 1’ एक्टर को दिया था ऑफर! उन्होंने ही दिया नाम ‘Avatar’, लेकिन छोड़ दी फिल्म

ये भी पढ़िए-जेम्स कैमरून की दहशत से कांप उठती थीं केट विंसलेट! ‘Titanic’ की शूटिंग के दौरान हुई थीं इस बीमारी का शिकार

बावर्ची लेकर आया था राजेश खन्ना का संदेश
बावर्ची राजेश खन्ना का संदेश लेकर आया था. उसने बी आर चोपड़ा को बताया कि काकाजी की तबीयत खराब है, इसलिए वो शूटिंग पर नहीं आ सकते. ये सुनकर बी आर चोपड़ा की क्या हालत हुई होगी, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. फिल्म के सेट को बनाने में और वहां पूरा शूटिंग से संबंधित सारा तामझाम ले जाने में काफी वक्त और पैसा खर्च होता है. लेकिन इसकी परवाह सुपरस्टार काका को कहां ?

(नोट-ये जानकारी यासिर उस्मान की किताब कुछ लोग तो कहेंगे से ली गई है)

Tags: B R Chopra, Entertainment Throwback, Rajesh khanna

READ More...  अमीषा पटेल के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वॉरंट, 11 लाख लेकर इवेंट में न पहुंचने का है आरोप

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)