e0a4b0e0a4bee0a49ce0a58ce0a4b0e0a580 e0a486e0a4b0e0a58de0a4aee0a580 e0a495e0a588e0a482e0a4aa e0a4b9e0a4aee0a4b2e0a4be e0a497e0a4be
e0a4b0e0a4bee0a49ce0a58ce0a4b0e0a580 e0a486e0a4b0e0a58de0a4aee0a580 e0a495e0a588e0a482e0a4aa e0a4b9e0a4aee0a4b2e0a4be e0a497e0a4be 1

हाइलाइट्स

राजपूताना राइफल्स के मनोज कुमार भाटी राजौरी में आतंकवादी हमले में शहीद
शहीद मनोज की पत्नी नौ माह की गर्भवती
पिता बाबूलाल ने कहा- बचपन से ही सेना में शामिल होना उनका सपना था

फरीदाबाद. राजपूताना राइफल्स के 26 वर्षीय राइफलमैन मनोज कुमार भाटी उन चार सैनिकों में शामिल थे, जो गुरुवार तड़के जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के एक शिविर पर आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे. फरीदाबाद के शाहजहांपुर गांव के मनोज कुमार भाटी के पिता बाबूलाल कुमार ने कहा कि ‘दुख तो है पर गर्व भी है कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ. उन्होंने और उनके साथी शहीदों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया और यूनिट को बचाया… बचपन से ही सेना में शामिल होने का उनका सपना था. वह बहादुर था … शेर की तरह. उसने आमतौर पर उग्रवाद के बारे में कुछ भी नहीं बताया. वह हमसे रोजाना के जीवन के बारे में बात करता था.’

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक परिवार में चार भाई-बहनों में सबसे छोटे मनोज 27 मार्च, 2017 को सेना में शामिल हुए. उनकी नवंबर 2021 में शादी हुई थी और उनकी पत्नी नौ महीने की गर्भवती है. उनके बड़े भाई सुनील कुमार भाटी (34) भी सेना में हैं और पटियाला में 77 आर्मर्ड कॉर्प्स में नायक के रूप में तैनात हैं. सुनील ने कहा कि उसकी पत्नी का जीवन तबाह हो गया है. वह कुश्ती का शौकीन था और खाली समय में अपनी यूनिट में इसका रियाज करता था.’

READ More...  सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, ईसाइयों पर कथित हमलों को लेकर राज्‍यों से रिपोर्ट मांगी

कश्मीर में सेना के शिविर पर फिदायीन हमला: 4 जवान शहीद, जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर

सुनील ने बताया कि उनके ‘गांव के 100 से अधिक युवा सेना में हैं. हर घर में फौजी है यहां. इसके कई कारण हैं. जिनमें आंशिक रूप से नौकरियों की कमी और राष्ट्र सेवा की भावना एक बड़ा कारण है. इन गांवों की सड़कों पर सुबह के समय युवाओं को दौड़ते और सेना की नौकरी की तैयारी करते देखा जा सकता है. लेकिन यह पहली बार है, जब गांव का कोई जवान शहीद हुआ है.’ शहीद मनोज कुमार भाटी का परिवार कुछ सहायता की उम्मीद कर रहा है, ताकि उनकी विधवा और उनके अजन्मे बच्चे का भविष्य सुरक्षित हो सके.

Tags: Jammu and kashmir, Pir Panchal of Rajouri sector, Terrorist attack

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)