
नई दिल्ली: भाजपा ने रविवार को विभिन्न राज्यों से राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए 16 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने कर्नाटक से केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और महाराष्ट्र से पीयूष गोयल को मैदान में उतारा है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान में कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने राज्यसभा चुनाव के लिए 16 नामों को मंजूरी दी है.
भाजपा ने कर्नाटक से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और अभिनेता से नेता बने जग्गेश को मैदान में उतारा है, जबकि कविता पाटीदार मध्य प्रदेश से चुनाव लड़ेंगी. महाराष्ट्र से केंद्रीय मंत्री गोयल और अनिल सुखदेवराव बोंडे को मैदान में उतारा गया है.
उत्तर प्रदेश से लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राधामोहन अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नगर, बाबूराम निषाद, दर्शन सिंह और संगीता यादव को मैदान में उतारा गया है.
यह भी पढ़ें: आरसीपी सिंह का पत्ता साफ, खीरू महतो बिहार राज्यसभा चुनाव में जदयू के उम्मीदवार
बिहार में पार्टी ने सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को टिकट दिया है. भाजपा ने उत्तराखंड से कल्पना सैनी, हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार और राजस्थान से घनश्याम तिवारी को मैदान में उतारा है.
10 जून को 15 राज्यों में 57 राज्यसभा सीटों के लिए द्वि वार्षिक चुनाव होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Rajya Sabha Elections
FIRST PUBLISHED : May 29, 2022, 23:53 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)