
नागपुर. सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने इस बार नागपुर में एक और विवाद खड़ा कर दिया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास पर हनुमान चालीसा के जाप को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ उनके संघर्ष के बाद दंपति – नवनीत राणा और रवि राणा को नागपुर में एनसीपी कार्यकर्ताओं का भी इसी तरह के विरोध का सामना करना पड़ा. रामनगर हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए राणा दंपति के बैनर नागपुर में एनसीपी कार्यालय के ठीक सामने लगाए गए थे.
राज्य उपाध्यक्ष प्रशांत पवार के नेतृत्व में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने राणा का मुकाबला करने के लिए मंदिर के पास ‘सुंदरकांड’ के नारे लगाने के लिए एक मंच स्थापित किया. मंदिर परिसर में भारी पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था और राकांपा कार्यकर्ताओं के तितर-बितर होने के बाद ही उन्होंने आरती की और ‘सुंदरकांड’ का जाप किया. राणा दंपति को दोपहर 2.10 बजे के बाद मंदिर जाने की अनुमति दी गई. माहौल तनावपूर्ण नजर आ रहा था, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से ‘पूजा’ के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.
राणा दंपति और एनसीपी कार्यकर्ताओं ने की पूजा
अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने यहां पत्रकारों से कहा, “हमने हनुमान चालीसा का पाठ किया और आरती की. संघर्ष के बावजूद हम राज्य पर शनि की साढ़े साती हटाने के लिए प्रार्थना करने यहां पहुंचे. हमने बेरोजगारों को नौकरी मिलने के लिए भी प्रार्थना की.” राणा दंपति के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यकर्ताओं ने भी यहां रामनगर स्थित इसी मंदिर में ‘हवन’ किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया. शरद पवार की अगुवाई वाली पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने महंगाई पर काबू पाने के लिए प्रार्थना की.
राणा दंपति को कोर्ट से 4 मई को मिली जमानत
दंपति को यह घोषणा करने के बाद 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया था कि वे मुंबई के बांद्रा में स्थित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, जिससे शिवसेना कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए थे. मुंबई स्थित एक विशेष अदालत ने दंपति को चार मई को जमानत दे दी थी.
(इनपुट पीटीआई से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hanuman Chalisa, Nagpur, Navneet Rana
FIRST PUBLISHED : May 28, 2022, 22:08 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)