
बेतिया (पश्चिम चंपारण). बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. एक युवती का शव बांस में लटका हुआ बरामद किया गया है. प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या किए जाने का अरोप लगाया जा रहा है. फिलहाल यह मामला हत्या, आत्महत्या और ऑनर किलिंग के बीच झूल रहा है. बताया जाता है कि युवती के घरवालों ने लड़के को रात में पकड़ लिया था और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था. वहीं, सुबह में युवती का शव भी फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया, जिससे सनसनी फैल गई. पुलिस अब इस बात का पता लगाने जुटी है कि युवती ने आत्महत्या की या उनकी हत्या कर दी गई.
जानकारी के अनुसार, बेतिया में एक युवती का शव बांस से लटका हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी मच गई है. युवती का शव दुपट्टे से ही बांस में लटका हुआ था. घटना नवलपुर थाना क्षेत्र के भरथापट्टी गांव की है. घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. लड़का और लड़की पक्ष एक-दूसरे पर लड़की की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. लड़के की पहचान सीताराम चौधरी और लड़की की चनकली कुमारी के तौर पर की गई है. बताया जा रहा कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.
बेटा दुबई की जेल में बंद, यहां मां की बिगड़ी तबीयत; असहाय पिता की दर्दभरी दास्तान
सोमवार की रात लड़की के चाचा के घर शादी का आयोजन था, जिसमें शामिल होने के लिए लड़का भी पहुंचा था. इसी बीच लड़की पक्ष ने लड़का को अपने घर से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.आरोप लगाया गया कि लड़का अपने परिजनों के साथ चोरी करने की नीयत से घर में घुसा था. देर रात पुलिस लड़का को लेकर थाने चली गई और सुबह लड़की का शव फंदे से लटका हुआ मिला.
लड़का पक्ष ने लड़की के घरवालों पर ही हत्या का आरोप लगाया है, जबकि लड़की पक्ष ने लड़के के घरवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ऑनर किलिंग के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Crime News
FIRST PUBLISHED : May 31, 2022, 17:08 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)