
मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और पत्नी नीता के बेटे अनंत अंबानी जल्द ही एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला की बेटी राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं. राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में गुरुवार को परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में पारंपरिक समारोह में अनंत और राधिका का ‘रोका’ सम्पन्न हुआ.
परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सगाई के बाद अनंत और राधिका ने अपने भविष्य के लिए भगवान श्रीनाथजी का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर में दिन बिताया. हालांकि अभी परिवार की ओर से शादी की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.
कौन हैं अनंत अंबानी
नीता और मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. वह ऑयल-टू-टेलीकॉम-टू-रिटेल समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के ऊर्जा व्यवसाय के प्रमुख हैं. अनंत जियो प्लेटफॉर्म्स, समूह की दूरसंचार और डिजिटल कंपनी और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में भी हैं. वहीं राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक हैं.
इस साल अगस्त में, मुकेश अंबानी ने दूरसंचार और रिटेल लीडरशिप के लिए आकाश अंबानी और ईशा अंबानी और नई एनर्जी यूनिट के लिए सबसे छोटे बेटे अनंत को भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी में उत्तराधिकारी बनाने की योजना के बारे में जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें- कौन हैं राधिका मर्चेंट जिनके साथ जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे अनंत अंबानी
मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं – जिनमें आकाश और ईशा जुड़वां हैं और अनंत सबसे छोटे हैं. उनकी बेटी ईशा ने दिसंबर 2018 में पीरामल समूह के वारिस आनंद पीरामल से शादी की. वे पिछले महीने जुड़वां बच्चों, आदिया और कृष्णा के माता-पिता बने. मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश ने मार्च 2019 में हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका से शादी की थी. उनका दो साल का बेटा पृथ्वी है.
आरआरवीएल के निदेशक भी हैं अनंत
मुकेश अंबानी ने अगस्त में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वार्षिक शेयरधारकों की बैठक में कहा था, “आकाश और ईशा ने क्रमशः जियो और रिटेल में नेतृत्व की भूमिकाएं निभाई हैं. शुरुआत से ही वे हमारे उपभोक्ता व्यवसायों में जुनून से शामिल रहे हैं.”
अंबानी ने कहा था, “अनंत हमारे नए एनर्जी बिजनेस में भी बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए हैं. वास्तव में, वह अपना ज्यादातर समय जामनगर में बिता रहे हैं.”
अनंत अंबानी को हाल ही में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में निदेशक के रूप में भी शामिल किया गया था. वह मई 2020 से जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) में निदेशक हैं.
(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mukesh ambani, Reliance industries
FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 19:47 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)