
नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में पिछले हफ्ते के सैन्य गतिरोध के बाद भारत और चीन के मध्य ताजा तनाव के बीच भारतीय वायुसेना पूर्वोत्तर में आज से दो दिवसीय अभ्यास करेगी, जिसमें इसके अग्रिम पंक्ति के करीब सभी युद्धक विमान और इस क्षेत्र में तैनात अन्य संसाधन शामिल किये जाएंगे. एलएसी के पास भारतीय वायुसेना आज से अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी, जहां राफेल, सुखोई समेत कई तरह के युद्धक विमान अपना दमखम दिखाएंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस सैन्य अभ्यास का मकसद भारतीय वायुसेना की समग्र युद्धक क्षमता और इस क्षेत्र में सैन्य तैयारियों को परखना है. हालांकि, भारत और चीन की सेनाओं के बीच ताजा गतिरोध के बहुत पहले इस अभ्यास की योजना बनाई गई थी और इसका इस घटना से कोई संबंध नहीं है. सूत्रों ने कहा कि भारतीय वायुसेना के सुखोई-30एमकेआई और राफेल जेट समेत अग्रिम पंक्ति के विमान इसमें शामिल होंगे. सूत्रों ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में वायुसेना के सभी अग्रिम अड्डे और कुछ एडवांस लैंडिंग ग्राउंड्स (एएलजी) को भी अभ्यास में शामिल किया जाना है.
चीनी सेना की वो कमांड जिसने लिखी तवांग टकराव की स्क्रिप्ट, कौन है इसका कमांडर
सेना और वायुसेना अरुणाचल और सिक्किम में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पूर्वी लद्दाख विवाद के बाद से पिछले दो सालों से उच्च स्तरीय संचालनात्मक तैयारियों को बरकरार रखती आई हैं. भारतीय वायुसेना ने पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एलएसी पर भारतीय हिस्से में चीन की बढ़ती हवाई गतिविधियों के बाद अपने लड़ाकू विमानों को उड़ाया था.
चीनी ड्रोन मंडरा रहे
सूत्रों ने कहा कि क्षेत्र में चीन द्वारा ड्रोन सहित कुछ हवाई प्लेटफार्म की तैनाती तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में यथास्थिति को एकतरफा बदलने के लिए नौ दिसंबर को किये गये चीनी सेना के प्रयासों से पहले हुई थी. उन्होंने कहा कि चीनी ड्रोन एलएसी के काफी पास आ गये थे, जिसके कारण भारतीय वायुसेना को अपने युद्धक विमान उतारने पड़े थे और समग्र युद्धक क्षमता को बढ़ाना पड़ा था.
15 -16 दिसंबर को होगा ये अभ्यास:
भारतीय वायुसेना की पूर्वी कमान के तहत यह अभ्यास असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित उत्तर-पूर्व के सभी राज्यों की एयर-स्पेस में की जाएगी. इस वायुसेना अभ्यास में उत्तर पूर्व के लगभग सभी बड़े एयरबेस का इस्तेमाल होगा. इस एक्सरसाइज में पश्चिम बंगाल के हाशिमारा और कलाईकुंडा, असम के तेजपुर और झबुआ और अरुणाचल प्रदेश की एडवांस लैंडिंग स्ट्रीप से उड़ान भरी जाएगी. इस दौरान हैविलिफ्ट हैलिकॉप्टर चिनूक, अटैक हैलिकॉप्टर अपाचे और यूएवी भी अपना दमखम दिखाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India china, India china clash, LAC, Rafale jet in indian airforce
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 06:29 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)